Begin typing your search above and press return to search.

दिवाली त्योहार के प्रदूषण का निकला तोड़! 350 डिग्री घूमने वाला नया Air Purifier Cool PC1 हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Dyson Purifier Cool PC1 Launched: दिवाली त्योहार पर बढ़ते प्रदूषण से राहत के लिए Dyson ने लॉन्च किया नया Purifier Cool PC1 (TP11)। यह 350° घूमने की क्षमता, HEPA फिल्टर और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह घर के हर कोने तक शुद्ध हवा पहुंचाता है। साथ ही धूल, एलर्जी और प्रदूषक गैसों को दूर रखता है।

Dyson Purifier Cool PC1 Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Dyson Purifier Cool PC1 Launched in India News Hindi: दिवाली त्योहार पर खुशियों की रौनक के साथ हवा में प्रदूषण भी बढ़ जाता है। पटाखों के धुएं और बदलते मौसम के बीच घर की हवा को साफ रखना मुश्किल हो जाता है। इसी जरूरत को समझते हुए, Dyson ने बिल्कुल सही समय पर अपना नया Purifier Cool PC1 (TP11) एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च किया है। यह डिवाइस न सिर्फ 350° घूमकर कमरे के हर कोने तक साफ हवा पहुंचाता है, बल्कि 0.1 माइक्रोन जितने छोटे हानिकारक कणों को भी खत्म करने का दावा करता है। आइए, जानते हैं इस नए एयर प्यूरीफायर के सभी दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में।

एडवांस्ड फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

इस एयर प्यूरीफायर का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका 350° ऑसिलेशन (घूमने की क्षमता) है, जो कमरे के हर कोने में शुद्ध हवा पहुंचाना सुनिश्चित करता है। कंपनी ने इसमें अपनी सिग्नेचर Air Multiplier™ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो हर सेकंड 290 लीटर से ज्यादा स्मूथ और पावरफुल एयरफ्लो जनरेट करती है। इससे पूरे कमरे की हवा बिना किसी 'डेड स्पॉट' के तेजी से साफ होती है। इसके अलावा, इसमें एक खास नाइट मोड भी है, जो डिस्प्ले को डिम कर देता है और प्यूरीफायर की आवाज़ को काफी कम कर देता है, ताकि आपकी नींद में कोई रुकावट न आए।

टॉप-क्लास फिल्ट्रेशन और स्पेसिफिकेशन्स

Dyson Purifier Cool PC1 (TP11) में एक पूरी तरह से सील्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है। इसमें HEPA H13 ग्रेड फिल्टर के साथ एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम PM2.5, PM10 जैसे प्रदूषकों के अलावा 0.1 माइक्रोन जितने छोटे 99.95% कणों, एलर्जी पैदा करने वाले एजेंट्स और हानिकारक गैसों को ऑटोमैटिकली पकड़ लेता है। इसका कार्बन फिल्टर घर की अनचाही गंध, VOCs (केमिकल) और NO₂ जैसी प्रदूषक गैसों को भी खत्म करता है। यह प्यूरीफायर 4.72 किलो का है और इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी और आसान कंट्रोल

यह एक फुली स्मार्ट डिवाइस है, जिसे Wi-Fi और Bluetooth के जरिए MyDyson ऐप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इस ऐप से आप घर के अंदर और बाहर की एयर क्वालिटी को रियल-टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं, प्यूरीफिकेशन का टाइम-टेबल सेट कर सकते हैं और फिल्टर बदलने का अलर्ट भी पा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह Amazon Alexa, Google Assistant, और Siri के जरिए वॉइस कमांड को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसे ऑपरेट करना और भी आसान हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता

Dyson Purifier Cool PC1 (TP11) को भारत में ₹39,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे दो शानदार कलर ऑप्शन्स में यानि ब्लैक/निकेल और व्हाइट/सिल्वर में खरीद सकते हैं। यह एयर प्यूरीफायर Dyson की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट (Dyson.in) और देशभर में मौजूद Dyson डेमो स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Next Story