Begin typing your search above and press return to search.

दिवाली पर Jio का तोहफा: लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, होगा फायदा...जानिए इन प्लान्स की डिटेल्स

दिवाली पर Jio का तोहफा: लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, होगा फायदा...जानिए इन प्लान्स की डिटेल्स
X

Jio Plan For Month

By NPG News

नई दिल्ली I रिलायंस जियो दिवाली पर जियो फाइबर ग्राहकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए. धमाकेदार ऑफर को जारी कर दिया है। इस ऑफर का फायदा उठाकर आप सस्ते में इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने एक लिमिटेड पीरियड ऑफर लॉन्च किया है, जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 के बीच मिलेगी। आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स...

दरअसल, रिलायंस जियो के नए ऑफर के नाम की तरह ही ग्राहकों को डबल फायदा मिलने वाला है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 6,500 रुपये तक का फायदा मिलेगा। यह ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान के छह महीने के रिचार्ज और 3 महीने के रिचार्ज पर भी उपलब्ध है। नए कनेक्शन पर ग्राहकों को प्लान के साथ दो अन्य फायदे भी मिलेंगे, जो हैं 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी। हालांकि 3 महीने के रिचार्ज पर 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी नहीं मिलेगी।

599 रुपये वाले प्लान के फायदे:- जियो फाइबर के नए कनेक्शन के साथ 599 रुपये वाला प्लान लेने पर ग्राहकों को छह महीने का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद यूजर्स को 30Mbps स्पीड से इंटरनेट, 14 से ज्यादा OTT एप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा मिलती है। साथ ही ग्राहकों को 1,000 रुपये का AJIO, 1,000 रुपये का रिलायंस डिजिटल, 1,000 रुपये का NetMeds और 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान के साथ 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी।

899 रुपये वाले प्लान के फायदे:- इस प्लान को आप 6 महीने या 3 महीने के लिए खरीद सकते हैं. 6 महीने की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 रुपये GST) खर्च करने होंगे. इस प्लान में यूजर्स को 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा.वाउचर के साथ यूजर्स को 2000 रुपये का AJio कूपन, 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन और 500 रुपये का NetMeds कूपन मिलेगा. वहीं 3000 रुपये का Ixigo का कूपन मिल रहा है.सभी कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ भी 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा, 14 OTT का सब्सक्रिप्शन और 550 ऑन डिमांड चैनल्स मिलेंगे.वहीं 3 महीने के लिए प्लान लेने पर यूजर्स को 3,182 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 2,697 रुपये प्लान के और 485 रुपये GST देना होगा. इसमें यूजर्स को 3500 रुपये का कूपन बेनिफिट मिलेगा.हालांकि, इसमें कोई एडिशनल वैलिडिटी नहीं मिलेगी. इन सभी प्लान्स के साथ यूजर्स को 4K Jio Fiber सेट टॉप बॉक्स बिना किसी एडिशनल चार्ज के मिलेगा.

3 महीने वाला प्लान:- इस प्लान के साथ ग्राहकों को इंटरनेट स्पीड और एप की सुविधा छह महीने वाले प्लान की मिलेगा, केवल 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं इस प्लान में ग्राहकों को 1,000 रुपये का AJIO, 500 रुपये का रिलायंस डिजिटल, 500 रुपये का NetMeds और 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर मिलेगा।

Next Story