Begin typing your search above and press return to search.

Dangerous VPN Apps: अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक VPN ऐप्स, वरना आपकी निजी जानकारी और लोकेशन हो सकती है चोरी, जानें कैसे

Dangerous VPN Apps: हाल ही में आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स ऐसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनकी निजी जानकारी को चुपचाप ट्रैक या चोरी कर सकते हैं। विशेष रूप से मुफ्त VPN एप्लिकेशन को लेकर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने गंभीर चेतावनी जारी की है।

Dangerous VPN Apps: अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक VPN ऐप्स, वरना आपकी निजी जानकारी और लोकेशन हो सकती है चोरी, जानें कैसे
X

Dangerous VPN Apps

By Supriya Pandey

Dangerous VPN Apps: हाल ही में आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स ऐसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनकी निजी जानकारी को चुपचाप ट्रैक या चोरी कर सकते हैं। विशेष रूप से मुफ्त VPN एप्लिकेशन को लेकर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने गंभीर चेतावनी जारी की है।

लोगों को इस बात का अंदाज़ा नहीं होता कि उनके स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐप्स उनकी डिजिटल सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं। पहले TikTok जैसे कई चीनी ऐप्स पर आरोप लगे थे कि वे गुप्त रूप से यूजर्स का डेटा विदेश भेजते हैं, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि कुछ VPN ऐप्स उनसे भी अधिक खतरा पैदा कर सकते हैं।

VPN इस्तेमाल में अचानक बढ़ोतरी का कारण-

यूरोप में वयस्क सामग्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद VPN के उपयोग में भारी उछाल देखा गया। भारत में भी कई वेबसाइट्स और ऐप्स पर ऐसे ही बैन लगाए गए। इन पाबंदियों को दरकिनार करने के लिए यूजर्स ने तेजी से VPN का सहारा लेना शुरू किया।

यूनाइटेड किंगडम में इस तरह के प्रतिबंध के बाद VPN इस्तेमाल में काफी की चौंकाने वाली बढ़ोतरी दर्ज की गई। यही ट्रेंड भारत और फ्रांस जैसे देशों में भी नजर आया, जिससे मुफ्त VPN ऐप्स की मांग अचानक आसमान छूने लगी.

फ्री VPN के पीछे छुपा असली खतरा-

तेजी से बढ़ती मांग के कारण कई मुफ्त VPN ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर टॉप रैंकिंग में पहुंच गईं। लेकिन कई टेक प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन मुफ्त सेवाओं के पीछे का सच बेहद डरावना है।

रिपोर्ट का दावा है कि इनमें से कई एप्लिकेशन यूजर्स का इंटरनेट ट्रैफिक गुप्त रूप से चीन स्थित सर्वरों से होकर गुजारते हैं। हैरानी की बात यह है कि इनके खतरनाक साबित होने के बावजूद, ये ऐप्स अभी तक ऐप स्टोर्स पर मौजूद हैं और लोग इन्हें बेझिझक इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स की चेतावनी और सुरक्षित रहने के उपाय-

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी ऐसे VPN एप्लिकेशन से बचना जरूरी है, जिसका मालिकाना ढांचा संदिग्ध देशों से जुड़ा हो, खासकर चीन से। मुफ्त VPN आपकी प्राइवेसी, बैंकिंग डिटेल्स और लोकेशन तक को खतरे में डाल सकते हैं।

अगर VPN का इस्तेमाल करना जरूरी हो, तो हमेशा भरोसेमंद, पेड और सर्टिफाइड सेवाओं का चयन करें। ऐसा करने से आपका ऑनलाइन डेटा सुरक्षित रहेगा और आपकी निजी जानकारी गलत हाथों तक नहीं पहुंचेगी।

Next Story