Begin typing your search above and press return to search.

दूरसंचार उद्योग में बदलाव: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने गंवाए लाखों एक्टिव सब्सक्राइबर, जियो ने जोड़े 17 लाख नए ग्राहक

दूरसंचार उद्योग में बदलाव: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने गंवाए लाखों एक्टिव सब्सक्राइबर, जियो ने जोड़े 17 लाख नए ग्राहक
X
By Chandraprakash

हालिया भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में भारतीय टेलीकॉम उद्योग में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए। जहां एक ओर रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े, वहीं दूसरी ओर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने अपने ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की। ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने लगभग 17 लाख नए ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े, जबकि एयरटेल ने 13 लाख और वीआई ने करीब 31 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ गंवाए।

किसी कारण से गिरावट आई ग्राहक संख्या?

इन आंकड़ों से यह साफ संकेत मिलता है कि एयरटेल और वीआई को अपने ग्राहक आधार में गिरावट का सामना करना पड़ा है। इस गिरावट का प्रमुख कारण माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ाने के बाद कई ग्राहकों ने दो सिम रखने की जरूरत नहीं समझी और अपनी सेवाएं बंद कर दीं। इन कंपनियों से लगभग 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए, जिसका सीधा असर उनके राजस्व पर पड़ा है।

जियो का दबदबा

वहीं, रिलायंस जियो का प्रदर्शन लगातार सुधार की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। जियो ने सितंबर माह में सबसे अधिक 17 लाख नए एक्टिव सब्सक्राइबर जोड़े, जिससे उसकी मार्केट हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है। इसकी सक्रिय ग्राहक संख्या के आंकड़े इस समय सबसे अधिक हैं, जो उसे भारतीय टेलीकॉम उद्योग में नंबर एक बनाए हुए हैं।

बीएसएनएल का प्रदर्शन

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपनी परफॉर्मेंस में सुधार किया है, हालांकि यह वृद्धि अपेक्षाकृत कम रही। बीएसएनएल ने सितंबर में 15 लाख नए वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, लेकिन जुलाई और अगस्त की तुलना में यह वृद्धि बहुत कम है। इसके बावजूद, बीएसएनएल को कुछ क्षेत्रों में ग्राहक घटने का सामना करना पड़ा, जिससे यह मंदी के संकेत देता है।

वायरलाइन ब्रॉडबैंड की स्थिति

वहीं, वायरलाइन ब्रॉडबैंड के मामले में देश में कुल 4 करोड़ 36 लाख ग्राहक हो गए हैं। सितंबर में वायरलाइन ब्रॉडबैंड की ग्राहक संख्या में 7 लाख 90 हजार का इजाफा हुआ। इसमें सबसे अधिक ग्राहक जोड़ने का श्रेय रिलायंस जियो को जाता है, जिसने 6 लाख 34 हजार नए ग्राहक जोड़े। एयरटेल ने भी कुछ वृद्धि की, लेकिन यह आंकड़ा 98 हजार के करीब ही रहा।

Next Story