CES 2026: MediaTek ने पेश किया दुनिया का पहला Wi-Fi 8 चिपसेट Filogic 8000, अब मिलेगी बेहतरीन कनेक्टिविटी और सुपर स्पीड
MediaTek Filogic 8000 Wi-Fi 8 Chipset News: CES 2026 में MediaTek ने दुनिया का पहला Wi-Fi 8 चिपसेट Filogic 8000 पेश किया है। यह नई टेक्नोलॉजी तेज स्पीड के साथ ज्यादा स्टेबल और भरोसेमंद कनेक्टिविटी देती है। गेमिंग, स्ट्रीमिंग, AI टास्क और मल्टी-डिवाइस यूज के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

Photo: AI-Generated Representational Image
MediaTek Filogic 8000 Wi-Fi 8 Chipset: लास वेगस में चल रहे CES 2026 इवेंट में दिग्गज टेक कंपनी MediaTek ने अपनी नई Filogic 8000 चिपसेट सीरीज को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। यह सीरीज आने वाले Wi-Fi 8 स्टैंडर्ड पर आधारित है, जिसका मुख्य फोकस केवल इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाना नहीं बल्कि उसे और भी ज्यादा भरोसेमंद बनाना है। अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों में इंटरनेट स्लो हो जाता है, लेकिन MediaTek का यह नया चिपसेट इसी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर AI बेस्ड टास्क और लो-लेटेंसी कनेक्टिविटी के लिए तैयार किया है।
Wi-Fi 8 टेक्नोलॉजी में क्या है खास
MediaTek का कहना है कि जैसे-जैसे हमारे घरों और ऑफिसों में डिवाइसेज बढ़ रहे हैं, नेटवर्क में रुकावटें भी बढ़ रही हैं। Wi-Fi 8 इसी समस्या का समाधान है। यह टेक्नोलॉजी पीक स्पीड के बजाय 'रिलायबिलिटी' यानी भरोसेमंद कनेक्शन पर ज्यादा ध्यान देती है। Filogic 8000 चिपसेट के जरिए यूजर्स को बेहतर रिस्पॉन्स टाइम और शानदार बैंडविड्थ एफिशिएंसी मिलेगी। आसान भाषा में कहें तो अब आपके घर में एक साथ कई फोन और लैपटॉप चलने पर भी इंटरनेट की स्टेबिलिटी बनी रहेगी।
गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए शानदार फीचर्स
नए Filogic 8000 चिपसेट में 'मल्टी-एपी कोऑर्डिनेशन' जैसा एडवांस फीचर दिया गया है। यह फीचर आपके घर के अलग-अलग एक्सेस पॉइंट्स के बीच तालमेल बिठाता है ताकि नेटवर्क में कोई रुकावट न आए। गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए इसमें लो-लेटेंसी ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है। इससे क्लाउड गेमिंग और हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बफरिंग या लैग की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। कंपनी ने इसमें स्मार्ट डेटा रेट अडैप्टेशन का भी इस्तेमाल किया है जो इंटरनेट के इस्तेमाल को ऑटोमैटिक मैनेज करता है।
इन डिवाइसेज में मिलेगा Filogic 8000 का सपोर्ट
MediaTek की यह नई सीरीज सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं रहेगी। इसे ब्रॉडबैंड गेटवे, एंटरप्राइज एक्सेस पॉइंट्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और टैबलेट जैसे डिवाइसेज के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जो लोग स्मार्ट होम और IoT डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी यह चिपसेट काफी कारगर साबित होगा। कंपनी का लक्ष्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जहां हर डिवाइस बिना किसी दखल के एक ही नेटवर्क पर स्मूथली काम कर सके।
कब तक बाजार में आएंगे Wi-Fi 8 वाले प्रोडक्ट्स
MediaTek फिलहाल इस नई टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने के लिए ड्यूश टेलीकॉम और एयरटाइज जैसे ग्लोबल पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। उपलब्धता की बात करें तो Filogic 8000 सीरीज को प्रीमियम और फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस चिपसेट वाले पहले कमर्शियल प्रोडक्ट्स इस साल यानि 2026 के अंत तक मार्केट में आना शुरू हो जाएंगे।
