Begin typing your search above and press return to search.

CERT-In High Security Warning Apple Products: Apple यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने जारी की चेतावनी!...

CERT-In High Security Warning For Multiple Apple Products: Apple यूजर्स के लिए जरूरी सूचना! आपके iPhone, iPad और Macbook में सुरक्षा खामियां पाई गई हैं। सरकार ने चेतावनी दी है कि हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं। खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करें।

CERT-In High Security Warning Apple Products: Apple यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने जारी की चेतावनी!...
X
By Gopal Rao

Apple Products: अगर आपके हाथ में iPhone है, iPad है या फिर आप Macbook पर काम करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने Apple के सभी यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है।

सरकार का कहना है कि Apple के iPhone, iPad, Vision Pro, MacBook, Apple Watch और Apple TV जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसी खामियां पाई गई हैं, जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।

दरअसल, सरकार की एजेंसी CERT-In, जो कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी सुरक्षा का ध्यान रखती है, ने Apple के कई सॉफ्टवेयर में खतरनाक खामियां ढूंढ निकाली हैं।

हैकर्स चुरा सकते हैं आपका सारा डेटा

CERT-In के मुताबिक, Apple के सॉफ्टवेयर में मौजूद ये खामियां हैकर्स के लिए किसी तोफे से कम नहीं हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके फ़ोन या कंप्यूटर में आसानी से घुस सकते हैं और आपकी निजी जानकारी जैसे फोटो, वीडियो, मैसेज और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं, वो आपके डिवाइस को अपने कंट्रोल में भी ले सकते हैं और आपकी मर्ज़ी के बिना उस पर कुछ भी कर सकते हैं।

कल्पना कीजिये, आपका फ़ोन अचानक से किसी और के कंट्रोल में चला जाए, वो आपके बिना इजाज़त के आपके फ़ोन से मैसेज भेजे, फ़ोटो देखे, यहाँ तक कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर कर दे, तो कितना नुकसान हो सकता है।


iPhone, iPad, Macbook समेत कई प्रोडक्ट्स खतरे में

CERT-In ने बताया है कि Apple के iOS 17.6, iPadOS 17.6, macOS Sonoma 14.6, macOS Ventura 13.6.8, macOS Monterey 12.7.6, WatchOS 10.6, tvOS 17.6, VisionOS 1.3 और Safari 17.6 से पहले वाले सभी वर्जन में ये खामियां मौजूद हैं। यानी अगर आप इनमें से किसी भी वर्जन को यूज कर रहे हैं, तो आप खतरे में हैं।

अपडेट करके रहें सुरक्षित

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए नए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिए हैं। ऐसे में अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी वर्जन को यूज कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने डिवाइस में जाकर अपडेट चेक करें और उसे तुरंत इंस्टॉल कर लें। अपडेट करने से आपके डिवाइस में मौजूद खामियां दूर हो जाएंगी और आप हैकर्स से सुरक्षित हो जाएंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story