Begin typing your search above and press return to search.

BSNL Yatra SIM: BSNL ने अमरनाथ यात्रियों के लिए पेश किया 4G SIM ऑफर, जानें इसकी वैधता, लाभ और जरूरी दस्तावेज

BSNL Yatra SIM News Hindi: BSNL ने अमरनाथ यात्रा के लिए ₹196 में खास Yatra SIM लॉन्च किया है, जिसमें 15 दिन की वैधता, 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह सिम यात्रा मार्ग के चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है और केवल पंजीकृत श्रद्धालु इसे पहचान पत्र के साथ खरीद सकते हैं।

BSNL Yatra SIM News Hindi
X
By swapnilkavinkar

BSNL Yatra SIM News Hindi: अमरनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को जम्मू-कश्मीर की घाटियों की ओर खींचती है। इस बार भी यात्रा शुरू हो चुकी है और भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हो रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने एक खास Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है। यह सिम उन लोगों के लिए है जो यात्रा के दौरान अपनों से जुड़े रहना चाहते हैं। कम खर्च में बेहतर नेटवर्क का भरोसा देने वाला यह सिम यात्रियों की यात्रा को और भी आसान बना सकता है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल, फायदे और कैसे मिलेगा यह सिम कार्ड।

कम दाम में बेहतर कनेक्टिविटी का वादा

BSNL का यह स्पेशल यात्रा सिम कार्ड केवल ₹196 में उपलब्ध है। इस कीमत में यात्रियों को 15 दिनों तक चलने वाला एक्टिव सिम कार्ड मिलता है। इस सिम की सबसे खास बात यह है कि इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट है, जो कि जम्मू और कश्मीर की अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुचारु रूप से काम करेगा। चूंकि इस रूट पर केवल BSNL का नेटवर्क ही चलता है, ऐसे में यह सिम यात्रियों के लिए जरूरी हो जाता है।

BSNL Yatra SIM

अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा

BSNL के इस यात्रा सिम में उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है। इससे तीर्थयात्री यात्रा के दौरान अपने परिवार और करीबी लोगों से बिना किसी नेटवर्क समस्या के जुड़े रह सकते हैं। इसमें तेज 4G नेटवर्क का भी साथ मिलेगा, जिससे जरूरी ऑनलाइन काम भी किए जा सकेंगे।

कहां से मिलेगा यह Yatra SIM

BSNL का यह विशेष सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर के यात्रा मार्ग पर स्थित कुछ अहम केंद्रों पर उपलब्ध है। श्रद्धालु इसे लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, बालटाल और पहलगाम जैसे निर्धारित स्थानों से प्राप्त कर सकते हैं। इन जगहों पर BSNL ने सिम वितरण की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

किन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत?

BSNL यात्रा सिम खरीदने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होंगे। सबसे पहले आपके पास श्री अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन पर्ची होनी चाहिए। इसके साथ-साथ आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र भी देना अनिवार्य है। इन दस्तावेज़ों से KYC प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके बाद सिम को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

प्रीपेड सिम पर रोक, BSNL Yatra SIM है एकमात्र विकल्प

जम्मू और कश्मीर एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। इस वजह से यहां दूसरे राज्यों के प्रीपेड सिम कार्ड काम नहीं करते। सिर्फ पोस्टपेड कनेक्शन या फिर BSNL का विशेष यात्रा सिम ही यहां उपयोगी होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं के पास संपर्क बनाए रखने के लिए यही सबसे बेहतर और भरोसेमंद विकल्प है।

अमरनाथ यात्रा के दौरान क्यों जरूरी है यह सिम?

कई बार अमरनाथ यात्रा जैसे कठिन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो जाता है। पर BSNL ने इस यात्रा मार्ग में अपने विशेष मोबाइल टावर लगाए हैं जो लगातार सेवा देते हैं। यही कारण है कि BSNL यात्रा सिम कार्ड यात्रा के दौरान सुरक्षित, भरोसेमंद और बेहतर संपर्क का जरिया बन जाता है।


Next Story