Begin typing your search above and press return to search.

BSNL यूजर्स का इंतजार खत्म: कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!...इस तारीख को लॉन्च होगी 5G सर्विस...

BSNL यूजर्स का इंतजार खत्म: कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!...इस तारीख को लॉन्च होगी 5G सर्विस...
X
By NPG News

नई दिल्ली I भारत में आधिकारिक तौर पर 5G सेवाओं को लॉन्च कर दिया गया है और Reliance Jio और Airtel 5G की सेवा भी देश के कुछ शहरों में जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे 5जी कब शुरू करेंगे, लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 5जी के लॉन्च को लेकर जानकारी जारी कर दी गई है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ समय पहले यह जानकारी दी है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की 5जी सेवाएं कब और कैसे शुरू की जाएंगी. बता दें कि बीएसएनएल 4जी को 5जी से पहले जारी किया जाएगा।

बीएसएनएल की 5G लॉन्च योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल अगस्त तक, बीएसएनएल के 5G को लॉन्च कर देगा। इससे पहले, रिपोर्टों में कहा गया था कि बीएसएनएल घरेलू तकनीक की मदद से 4 जी और 5 जी लाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सरकार का सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) बीएसएनएल में देसी 4G कोर तकनीक लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बीएसएनएल का लक्ष्य बीटा परीक्षण के सफल समापन के बाद 15 अगस्त, 2023 से 5जी नेटवर्क शुरू करने का है। हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में, सरकार ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत में 5G प्लान सस्ती दर पर लाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 5G प्लान की कीमत का संकेत देते हुए कहा कि पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, अब यह लगभग 10 रुपये प्रति GB हो गई है।

Next Story