Begin typing your search above and press return to search.

BSNL का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1 में मिलेगा 1 महीने तक 4G इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस का फ्री मज़ा, जानें पूरी डिटेल

BSNL Freedom Plan Offer 2025 News Hindi: BSNL ने ₹1 में नया Freedom Plan लॉन्च किया है, जिसमें यूज़र्स को 1 महीने तक 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोज़ 100 SMS मिलते हैं। यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैध है। यह प्लान 4G सेवा का अनुभव कराने के लिए है।

BSNL Freedom Plan Offer 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

BSNL Freedom Plan Offer 2025 News Hindi: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद आकर्षक और लिमिटेड पीरियड ऑफर पेश किया है, जिसका नाम है ‘Freedom Plan’। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूज़र्स को सिर्फ ₹1 में पूरे एक महीने तक 4G सर्विस का एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा।

यह खास ऑफर भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है और इसका उद्देश्य देशवासियों को BSNL के इंडीजेनस 4G नेटवर्क का अनुभव कराना है। यह एक प्रोमोशनल स्कीम है, जो केवल 31 अगस्त 2025 तक के लिए वैध है।

स्वतंत्रता दिवस पर 4G एक्सपीरियंस का मौका

BSNL का यह ‘Freedom Plan’ मुख्य रूप से उन यूज़र्स को टारगेट करता है, जो अब तक BSNL की 4G सर्विस से दूर रहे हैं या इसे आज़माना चाहते हैं। कंपनी ने इस स्कीम को भारतीय तकनीक के तहत विकसित अपने 4G नेटवर्क को प्रमोट करने के मकसद से पेश किया है। केवल ₹1 में मिलने वाला यह ऑफर एक तरह से ‘ट्रायल प्लान’ है, जो यूज़र को BSNL की नई 4G सेवा को आज़माने का मौका देता है।

क्या मिलेगा इस ₹1 वाले Freedom Plan में?

BSNL के इस प्लान में यूज़र्स को 1 महीने तक अनलिमिटेड लोकल और STD वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जो भारत के किसी भी नेटवर्क पर लागू होगी। साथ ही इस प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 2GB तक तेज़ 4G डेटा मिलेगा, जिससे एक महीने में कुल 60GB इंटरनेट उपयोग किया जा सकेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं, इस ऑफर में प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी शामिल है, जिससे यूज़र बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपने ज़रूरी संदेश आसानी से भेज सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान के साथ BSNL का नया SIM कार्ड भी बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है, यानी नया ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए इस सेवा का लाभ उठा सकता है।

कैसे लें इस ऑफर का लाभ?

जो यूज़र्स इस शानदार ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या किसी अधिकृत रिटेलर स्टोर पर जाकर नया सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वहां पर पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सिम एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

अगर किसी यूज़र को इस प्लान से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए या कोई सहायता चाहिए, तो वे BSNL के टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते हैं।


Next Story