Begin typing your search above and press return to search.

boAt ने लॉन्च किए 50 घंटे की बैटरी लाइफ वाले किफायती Nirvana Ivy TWS ईयरबड्स, जानें कीमत और खूबियाँ...

boAt Nirvana Ivy Launched: बोट ने नए निर्वाणा आइवी ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो 50 घंटे तक चलते हैं। इनमें 360° साउंड, हेड ट्रैकिंग और नॉइस कैंसिलेशन जैसे शानदार फीचर्स हैं। इसकी कीमत सिर्फ ₹2,999 है और यह 4 सितंबर 2024 से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

boAt ने लॉन्च किए 50 घंटे की बैटरी लाइफ वाले किफायती Nirvana Ivy TWS ईयरबड्स, जानें कीमत और खूबियाँ...
X
By Gopal Rao

boAt Nirvana Ivy Launched In India: भारत में बोट कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स boAt Nirvana Ivy (बोट निर्वाणा आइवी) को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। इसमें 11mm के ड्राइवर्स हैं जो बहुत अच्छी क्वालिटी का साउंड देते हैं। इन ईयरबड्स में आपको 360 डिग्री साउंड मिलेगा, यानी हर तरफ से एक जैसा और अच्छा साउंड। बोट निर्वाणा आइवी में एक खास तकनीक है जिसे हेड ट्रैकिंग कहते हैं। इससे जब आप अपना सिर घुमाते हैं, तो ईयरबड्स का साउंड भी आपके कानों के हिसाब से बदल जाता है। इससे आपको ऐसा लगेगा जैसे आप सचमुच उस जगह पर मौजूद हैं जहाँ संगीत बज रहा है। इनमें एक और अच्छी चीज है - एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC)। यह बाहरी शोर को कम करता है ताकि आप शांति से अपना म्यूजिक सुन सकें।

boAt Nirvana Ivy की कीमत और उपलब्धता

बोट निर्वाणा आइवी की कीमत सिर्फ 2,999 रुपये है, जो इसे बाकी ईयरबड्स के मुकाबले काफी किफायती बनाता है। यह तीन रंगों में मिलेगा यानी गनमेंटल ब्लैक, गनमेंटल व्हाइट और क्वार्ट्ज स्यान। आप इसे 4 सितंबर 2024 से बोट की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और दूसरी दुकानों से खरीद पाएंगे।

boAt Nirvana Ivy की खूबियाँ

360° स्पैटियल ऑडियो और शानदार साउंड क्वालिटी: बोट निर्वाणा आइवी में 11mm के ड्राइवर्स हैं जो बोट का खास साउंड देते हैं। यह साउंड boAt के दूसरे प्रोडक्ट्स में भी मिलता है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं। इसमें 360° स्पैटियल ऑडियो है जिससे आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी लाइव कॉन्सर्ट में बैठे हैं। हेड ट्रैकिंग तकनीक आपके सिर के मूवमेंट को समझकर साउंड को आपके कानों तक पहुँचाती है, जिससे आपको एक अलग ही अनुभव मिलता है।

बिना रुकावट के 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम: एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) बाहर के शोर को 50 डेसिबल तक कम कर देता है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना पसंदीदा म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ v5.3 है जिससे यह आपके फोन या दूसरे डिवाइस से तुरंत कनेक्ट हो जाता है।

बोट निर्वाणा आइवी के केस में 400 एमएएच की बैटरी है और हर ईयरबड में 40 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 50 घंटे तक चल सकता है। और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 240 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से खराब नहीं होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story