भूल जाओ पावरबैंक! Realme ने लॉन्च किया 10001mAh टाइटन बैटरी वाला P4 Power 5G स्मार्टफोन, कैमरा और प्रोसेसर भी हैं सुपरफास्ट
Realme P4 Power 5G Launched in India News: Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च हुआ है, जिसमें 10001mAh टाइटन बैटरी, 144Hz कर्व्ड डिस्प्ले, Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर और 50MP Sony OIS कैमरा मिलता है। 80W फास्ट चार्जिंग, बेहतर IP रेटिंग और दमदार परफॉर्मेंस इसे मिड-रेंज में खास बनाती है।

Image Source: realme.com/in
Realme P4 Power 5G Smartphone: Realme ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपनी P-सीरीज का नया धाकड़ स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी 10,001mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर कई दिनों का बैकअप देती है। दमदार प्रोसेसर, शानदार AI फीचर्स और प्रीमियम कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन मिड-रेंज बजट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
डिजाइन और डिस्प्ले का प्रीमियम कॉम्बिनेशन
Realme P4 Power 5G में कंपनी ने 'ट्रांसव्यू डिजाइन' दिया है, जो इसे काफी स्टाइलिश लुक देता है। इस फोन में 6.8-इंच की 1.5K रेजॉलूशन वाली 4D कर्व+ हाइपरग्लो डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे ऐप चलाना और गेमिंग करना काफी स्मूथ हो जाता है। इसमें 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे कड़ी धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। सुरक्षा के लिए इसमें आर्मरशेल प्रोटेक्शन और पानी-धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिलती है।
सुपरफास्ट परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए खास कूलिंग सिस्टम
स्पीड के मामले में यह फोन काफी तेज है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट लगा है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपनी के मुताबिक यह प्रोसेसर पुराने मॉडल के मुकाबले 25 परसेंट ज्यादा पावर सेविंग करता है। गेमिंग के लिए इसमें अलग से HyperVision+ AI चिप जोड़ी गई है, जो फ्रेम रेट्स को 400 परसेंट तक स्मूथ बना देती है। इस फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी लगा है, ताकि भारी गेम खेलते वक्त फोन गरम न हो।
50MP Sony OIS कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
फोटो खींचने के लिए Realme P4 Power 5G में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, जिसमें Sony IMX882 सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) मिलता है। इससे फोटो और वीडियो एकदम स्टेबल और क्लियर आते हैं। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन से आप 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
10001mAh बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग
इस फोन की सबसे खास बात इसकी 10,001mAh की सिलीकॉन कार्बन टाइटन बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। अगर आप लगातार वीडियो देखते हैं, तो यह 32 घंटे से भी ज्यादा चलती है। इसे चार्ज करने के लिए 80W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। साथ ही इसमें 27W की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी है, जिससे आप दूसरे फोन या गैजेट्स को भी चार्ज कर सकते हैं। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन की मोटाई सिर्फ 9.08mm है।
भारत में कीमत और कब से शुरू होगी सेल
Realme P4 Power 5G को तीन अलग-अलग मॉडल में उतारा गया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं 8GB+256GB वाला मॉडल 27,999 रुपये और सबसे बड़े 12GB+256GB मॉडल की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। कंपनी इस पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। यह स्मार्टफोन 5 फरवरी 2026 से Flipkart और Realme की इंडियन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप इसे ट्रांससिल्वर, ट्रांसऑरेंज और ट्रांसब्लू कलर्स में खरीद सकते हैं।
