भारत में लॉन्च हुई Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच और Helio Strap ट्रैकर, जानें इनके धांसू फीचर्स और कीमत
Amazfit Balance 2 Smartwatch And Helio Strap Tracker Launched: Amazfit ने भारत में Balance 2 स्मार्टवॉच और Helio Strap फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है। Balance 2 में शानदार AMOLED डिस्प्ले, 21 दिन की बैटरी और 170+ स्पोर्ट्स मोड्स हैं। वहीं Helio Strap स्क्रीन-फ्री होकर फिटनेस, रिकवरी और स्लीप ट्रैक करता है। दोनों डिवाइस Zepp App से आसानी से कनेक्ट होते हैं।

Amazfit Balance 2 Smartwatch And Helio Strap Tracker Launched: Amazfit ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए एक साथ दो नए डिवाइस पेश किए हैं। इनमें Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच और कंपनी का पहला स्क्रीन-फ्री फिटनेस व रिकवरी ट्रैकर Helio Strap शामिल है।
जून 2025 में ग्लोबली लॉन्च होने के बाद अब इन दोनों डिवाइस को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। फिटनेस और टेक्नोलॉजी पसंद करने वालों के लिए यह लॉन्च काफी खास है, क्योंकि एक ही ब्रांड से वॉच और ट्रैकर दोनों का कॉम्बिनेशन अब भारतीय यूज़र्स को मिल रहा है।
Amazfit Balance 2: शानदार डिस्प्ले और दमदार फीचर्स
Amazfit Balance 2 में 1.5 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो सैफायर ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। यह वॉच 10ATM वॉटर-रेसिस्टेंट है, यानी पानी में भी इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह वॉच करीब 21 दिन तक लगातार चल सकती है।
Amazfit Balance 2 का सबसे खास फीचर इसके एडवांस्ड HYROX मोड्स हैं। ये मोड्स इंटरवल ट्रेनिंग, हार्ट रेट ज़ोन मॉनिटरिंग, ट्रांजिशन और रिकवरी जैसी एक्टिविटीज़ को और प्रभावी बनाते हैं। इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं, जिनमें स्विमिंग, रनिंग, योगा, HIIT और पिकलबॉल जैसे लोकप्रिय विकल्प शामिल हैं।
गोल्फ खिलाड़ियों के लिए इसमें 40,000 से ज्यादा कोर्स मैप्स, पिन एडजस्टमेंट, हैज़र्ड अलर्ट और स्विंग एनालिसिस जैसी प्रो-लेवल सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं, एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह वॉच 45 मीटर तक डाइविंग सपोर्ट देती है, जिससे पानी के अंदर भी एक्टिविटी ट्रैक करना आसान हो जाता है।
Helio Strap: स्क्रीन-फ्री और मिनिमलिस्टिक फिटनेस ट्रैकर
Amazfit Helio Strap कंपनी का पहला फिटनेस ट्रैकर है, जिसे खासतौर पर स्क्रीन-फ्री डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसका उद्देश्य यूज़र्स को बिना किसी रुकावट के अपनी फिटनेस, रिकवरी और नींद पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करना है। यह डिवाइस Zepp App के जरिए आसानी से Amazfit Balance 2 और Helio Ring से कनेक्ट हो सकता है।
यह ट्रैकर 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है, जो फिटनेस, रिकवरी और कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ की सही जानकारी देता है। इसमें 27 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं, जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, HIIT और योगा जैसे विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा यह ट्रैकर रेप्स, सेट्स और रेस्ट पीरियड तक को रिकॉर्ड करता है।
दोनों डिवाइस का कॉम्बिनेशन: एक एडवांस्ड हेल्थ सिस्टम
जब Amazfit Balance 2 और Helio Strap को साथ में यूज़ किया जाता है तो यह मिलकर एक एडवांस्ड ट्रेनिंग और रिकवरी सिस्टम तैयार करते हैं। दोनों डिवाइस का डेटा सीधा Zepp App में सिंक होता है, जिससे यूज़र को फिटनेस और हेल्थ से जुड़ी अधिक सटीक जानकारी मिलती है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए न तो किसी एक्स्ट्रा एप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ती है और न ही कोई पेड सब्सक्रिप्शन लेना होता है, यानी यूज़र को एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरा हेल्थ ट्रैकिंग अनुभव मिल जाता है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच की कीमत ₹24,999 तय की गई है। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में आती है और इसके साथ एक एक्स्ट्रा लावा स्ट्रैप भी मिलता है। वहीं, Helio Strap की कीमत ₹8,999 रखी गई है और यह ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों डिवाइस को ग्राहक Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
