Begin typing your search above and press return to search.

भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go प्लान, अब सिर्फ 399 रुपये में मिलेगा खास सब्सक्रिप्शन

OpenAI Launches ChatGPT Go Plan in India News Hindi: OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये रखी गई है। यह प्लान UPI पेमेंट सपोर्ट के साथ आता है और इसमें ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और GPT-5 मॉडल पर आधारित बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

OpenAI Launches ChatGPT Go Plan in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

OpenAI Launches ChatGPT Go Plan in India News Hindi: OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया ChatGPT Go प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है और सबसे खास बात यह है कि इसे सीधे UPI पेमेंट से सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी एक देश के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है।

भारत के लिए खास प्लान

अब तक भारतीय यूज़र्स को ChatGPT का फ्री वर्ज़न, Plus और Pro प्लान्स ही उपलब्ध थे। लेकिन नए Go प्लान को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं। कंपनी ने बताया कि भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है और इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

ChatGPT Go की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Plus प्लान (₹1,999/माह) से काफी सस्ता है। फिर भी इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जैसे की:

▪︎यूज़र्स को फ्री वर्ज़न से 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट मिलेगी।

▪︎रोजाना AI इमेज जनरेशन की सुविधा मिलेगी।

▪︎फाइल अपलोड करने का विकल्प भी रहेगा।

▪︎पर्सनलाइज्ड चैट के लिए दोगुनी मेमोरी मिलेगी।

▪︎यह Go प्लान GPT-5 मॉडल पर बेस्ड है, और इसमें इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट काफी एडवांस्ड लेवल तक ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यानि भारतीय भाषाओं में इसकी प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी अब कहीं ज़्यादा बेहतर है।

UPI पेमेंट से होगा आसान सब्सक्रिप्शन

अब तक भारतीय यूज़र्स केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही ChatGPT सब्सक्रिप्शन ले सकते थे। लेकिन ChatGPT Go प्लान के साथ पहली बार UPI पेमेंट का विकल्प जोड़ा गया है। इससे लाखों यूज़र्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना आसान हो जाएगा। यही नहीं, अन्य लोकप्रिय भारतीय पेमेंट मेथड्स को भी शामिल किया जाएगा।

किनके लिए है यह प्लान?

OpenAI के मुताबिक, Go प्लान खास तौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें डेली बेसिस पर AI टूल्स की जरूरत पड़ती है। चाहे वो कंटेंट जनरेशन हो, कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम सॉल्विंग या फिर क्विक विज़ुअल क्रिएशन — ये प्लान कम लागत में यूज़र्स को एफिशिएंट और बेहतर AI एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। कुल मिलाकर, वर्कफ्लो ऑटोमेशन और प्रोडक्टिविटी के लिए ये एक किफायती सॉल्यूशन है।

Plus और Pro से कैसे अलग है?

अब भारतीय यूज़र्स के पास तीन सब्सक्रिप्शन ऑप्शन हैं:

▪︎Go प्लान (₹399/माह) – रोज़ाना यूज़ करने वालों के लिए।

▪︎Plus प्लान (₹1,999/माह) – तेज़ रिस्पॉन्स और प्रायोरिटी एक्सेस चाहने वालों के लिए।

▪︎Pro प्लान (₹19,900/माह) – बड़े बिज़नेस और एडवांस जरूरतों वाले प्रोफेशनल्स के लिए।

कब और कहां मिलेगा?

ChatGPT Go प्लान आज से ही उपलब्ध है। इसे ChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर सब्सक्राइब किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है, इसलिए सभी यूज़र्स को यह प्लान एक साथ नहीं मिलेगा।


Next Story