Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: भारत ने लॉन्च किया Arattai मैसेजिंग ऐप; जो अब 'WhatsApp' को देगा कड़ी मात..जानें इसके ख़ास फीचर्स

बड़ी खबर: भारत ने लॉन्च किया Arattai मैसेजिंग ऐप; जो अब WhatsApp को देगा कड़ी मात..जानें इसके ख़ास फीचर्स
X

Arattai Messaging App

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। अगर आप WhatsApp का देसी विकल्प ढूंढ रहे थे, तो Arattai एक शानदार ऑप्शन बनकर सामने आया है। भारतीय कंपनी Zoho ने Arattai नाम का नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जो सीधे WhatsApp को टक्कर देने वाला माना जा रहा है। Arattai का मतलब ‘गप्पें’ या ‘बातचीत' होता है। Arattai ने लॉन्च होते ही ऐप स्टोर में सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर वन की जगह बना ली है।

इस ऐप में आप किसी से सीधे चैट कर सकते हैं, ग्रुप बना सकते हैं, फोटो-वीडियो भेज सकते हैं और वॉइस या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें चैनल्स, स्टोरीज और ऑनलाइन मीटिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं, जो WhatsApp में नहीं मिलते।

केंद्रीय मंत्री ने किया प्रमोट

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस ऐप को प्रमोट किया है और लोगों से कहा है कि, वे स्वदेशी ऐप्स को अपनाएं। उन्होंने इसे सुरक्षित, आसान और भारत में बना हुआ ऐप बताया है।


इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि ये कमजोर नेटवर्क और पुराने फोन पर भी अच्छे से चलता है। साथ ही इसे आप मोबाइल के अलावा लैपटॉप, डेस्कटॉप और Android TV पर भी चला सकते हैं। हालांकि कंपनी ने बताया है कि, फिलहाल मैसेजिंग पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड नहीं है, इसलिए कोई भी निजी जानकारी शेयर करने से बचें। लेकिन कॉलिंग पूरी तरह से सुरक्षित है।

कैसे करें डाउनलोड?

Android यूजर्स Google Play Store और iPhone यूजर्स Apple App Store से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। बस मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करें, प्रोफाइल सेट करें और चैटिंग शुरू कर दें।

Next Story