Begin typing your search above and press return to search.

Best Smartphones of 2024: साल 2024 का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन, iPhone 15 बना लोगों की पहली पसंद, Samsung और Realme ने भी मचाई धूम!

Best Smartphones of 2024: साल 2024 अपने आखिरी महीने में है, और इस साल स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। Apple से लेकर Samsung और Realme तक, सभी कंपनियों ने दमदार डिवाइस पेश किए।

Best Smartphones of 2024: साल 2024 का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन, iPhone 15 बना लोगों की पहली पसंद, Samsung और Realme ने भी मचाई धूम!
X
By Ragib Asim

Best Smartphones of 2024: साल 2024 अपने आखिरी महीने में है, और इस साल स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। Apple से लेकर Samsung और Realme तक, सभी कंपनियों ने दमदार डिवाइस पेश किए। लेकिन सवाल ये है कि इस साल का बेस्ट स्मार्टफोन कौन-सा रहा? किसने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा और कौन-सा फोन बना लोगों का फेवरेट? चलिए विस्तार से जानते हैं!

iPhone 15 बना साल का सबसे पसंदीदा फोन

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही में iPhone 15 को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 इस साल की लिस्ट में टॉप पर रहा। इसके बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro ने भी लोगों का दिल जीता। हालांकि रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि एप्पल के फोन्स की बिक्री में इस साल थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन महंगे फोन की ओर बढ़ते रुझान ने Apple को फायदा पहुंचाया।

सस्ते नहीं, महंगे फोन्स की बढ़ी डिमांड

रिपोर्ट बताती है कि अब ग्राहक सस्ते नहीं, बल्कि महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। Realme जैसे ब्रांड ने भी फ्लैगशिप लेवल के फोन लॉन्च करके इस सेगमेंट में एंट्री की है। Realme का 60,000 रुपये बजट में पेश किया गया पावरफुल चिपसेट वाला फोन इस समय चर्चा में है।

Samsung का जलवा और OnePlus की मुश्किलें

सैमसंग ने इस साल फिर से अपनी जगह मजबूत की है। दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से 5 डिवाइस Samsung के हैं। वहीं, Apple के 4 मॉडल और Xiaomi के Redmi 13C ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। दूसरी ओर, OnePlus की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ब्लू स्क्रीन की समस्या ने ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में लाइफटाइम वारंटी का वादा करके ग्राहकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है। 2025 में लॉन्च होने वाला OnePlus 13 कंपनी के लिए बड़ा कमबैक साबित हो सकता है।

नया साल और नई उम्मीदें

2024 में जहां iPhone 15 ने बाजी मारी, वहीं Samsung और Xiaomi ने भी अपनी पकड़ मजबूत की। अब 2025 में नए फ्लैगशिप और इनोवेटिव फीचर्स के साथ मार्केट में क्या बदलाव आते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story