Begin typing your search above and press return to search.

BenQ RD280U Monitor: कोडर्स और प्रोग्रामर के लिए खुशखबरी: BenQ का धांसू RD280U 4K मॉनिटर भारत में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स और किमत...

BenQ RD280U Monitor: बेनक्यू का नया RD280U मॉनिटर भारत में लॉन्च हुआ है। यह मॉनिटर 4K+ रेजोलूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए खास फीचर्स और कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं। इसकी कीमत ₹47,500 है।

BenQ RD280U Monitor: कोडर्स और प्रोग्रामर के लिए खुशखबरी: BenQ का धांसू RD280U 4K मॉनिटर भारत में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स और किमत...
X

BenQ RD280U Monitor

By Gopal Rao

BenQ RD280U: अगर आप कोडिंग करते हैं या प्रोग्राम बनाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। BenQ कंपनी ने खास आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए RD280U नाम से एक धांसू मॉनिटर लॉन्च किया है। आइए जानते भारत में लॉन्च हुआ इस BenQ RD280U मॉनिटर के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से...

BenQ RD280U Monitor के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

बेनक्यू RD280U यह नया मॉनिटर 28.2 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही काम करने में भी आसानी देता है। 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो वाली इसकी स्क्रीन पर आप एक साथ ज्यादा कोड देख सकते हैं। 4K+ रेजोलूशन (3840 x 2560) के चलते तस्वीरें क्रिस्प और साफ नजर आती हैं।

इस मॉनिटर की एक खास बात यह है कि यह 95% P3 कलर गमट को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि रंग बिल्कुल असली जैसे नजर आते हैं, जो डिजाइनिंग और फोटो एडिटिंग के काम करने वालों के लिए भी फायदेमंद है।

अगर आप रात में कोडिंग करना पसंद करते हैं, तो भी यह मॉनिटर आपके लिए अच्छा है। इसमें खास मूनहेलो बैकलाइट दिया गया है, जो आंखों की थकान को कम करता है। साथ ही, ब्राइटनेस इंटेलीजेंस जेन 2 नाम की टेक्नॉलजी भी है, जो अपनेआप आसपास की रोशनी के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर लेती है।

यह मॉनिटर न सिर्फ देखने में अच्छा है बल्कि काम करने में भी काफी आरामदायक है। एर्गोनॉमिक स्टैंड के साथ आता है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। BenQ के डिस्प्ले पायलट 2 सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर यह मॉनिटर आपको और भी बेहतर यूजर अनुभव देता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें कई सारे ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 90W USB C / थंडरबोल्ट 3, एक HDMI, डिस्प्लेपोर्ट, USB-C, USB-C आउट, USB टाइप-बी अपस्ट्रीम, 3 USB टाइप-ए डाउनस्ट्रीम और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

BenQ RD280U Monitor की कीमत और उपलब्धता

बेनक्यू RD280U मॉनिटर की भारत में कीमत ₹47,500 है और यह कंपनी की ई-स्टोर, Amazon.in और चुनिंदा रिटेलर्स पर उपलब्ध है।

अगर आप थोड़ा छोटे मॉनिटर की तलाश में हैं तो BenQ का RD240Q मॉनिटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 24 इंच की स्क्रीन, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और WQXGA (2560 x 1600) रेजोलूशन के साथ आता है। इसकी कीमत करीब ₹32,000 है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story