
रायपुर। साइंस कालेज मैदान में ऑटो एक्सपो शनिवार को भी गुलजार रहा, मनपंसद वाहनों की बुकिंग कराते लोगों को इस बात की खुशी थी कि सभी रेंज की वाहन देखकर उनकी खूबियों के आधार पर वे चयन कर रहे हैं। बजट कम ज्यादा होने पर फाइनेंस की सुविधा भी मौके पर उपलब्ध है। युवाओं का रूझान बाइक पर ज्यादा दिखा वहीं एजुकेशनल बच्चों व महिला वर्ग इलेक्ट्रिक फीचर वाली दोपहिया की इंक्वायरी करते रहे। ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी द्वारा न्यू लांच 5 डोर जिम्नी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। हुंडई की किआ भी जलवे बिखेर रही हैं। यहां तक की सेहतमंद लोगों को नई रिवोलुशनरी इलेक्ट्रिक साइकिल भी पसंद आ रहा था,जो इब्ल्यू के स्टाल में उपलब्ध है। गीत-संगीत का स्टेज प्रोग्राम का आनंद तो विजिटर्स उठा रहे थे वहीं फूड स्टाल मेंं स्वाद के चाहने वालों की भी खासी भीड़ थी।
राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि रूरल मार्केट का भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। चूंकि राज्य सरकार ने धान का उपज मूल्य व बोनस बढ़ा दिया है इसका असर भी दिख रहा है। मानसून पहले इस क्षेत्र के लोग व्हीकल खरीदना पसंद करते हैं,इस लिहाज से वे बुकिंग करा रहे हैं। पहली बार ऑटो एक्सपो इतनी लंबी अवधि के लिए आयोजित है इसलिए दूर दराज से आने वालों लोग अपनी सुविधा के हिसाब से भी पहुंच रहे है।
रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 इस बार काफी विस्तारित है। इसलिए 100 बड़े ब्रांड्स के साथ लगभग 200 स्टॉल यहां पर हैं जिसमें ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के चारो सेग्मेंट के वाहनों के स्टॉल हैं। बैंकिंग व फाइनेंस कंपनियों के स्टाल में बताया जा रहा है कैसे आसान शर्तों पर आप अपनी जरूरते पूरी कर सकते हैं। स्पॉट फाइनेंस की सहुलियत है। शनिवार को स्टेज प्रोग्राम में लाइव बैंड, फैशन शो, डांस ग्रुप की शानदार प्रस्तुति देखने व सुनने को मिला।
सभी बड़े ब्रांड्स की एक्सपो में हैं मौजूदगी-
टू व्हीलर - हीरो, होंडा, सुजुकी, टीव्हीएस, बजाज, यामाहा, रायल इनफील्ड, वेस्पा, केटीएम व जावा। फोर व्हीलर-मारुति सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, स्कोडा, एमजी, वाक्सवैगन, रेन्यूलट, जीप, फिएट, टोयोटा, आडी, निशान, सीट्रान, नेस्टा, एरीना, जगुआर, होंडा, टाटा मोटर्स। टै्रक्ट्र्स - जान डियर, स्वराज, टैफे। यूज्ड व्हीकल - ट्रू वैल्यू, टाटा मोटर्स एश्योड्र्स, प्रोमाइस, एक्स मार्ट फस्र्ट च्वाइस। कमर्शियल व्हीकल - जीके इलेक्ट्रिक, एसएमएल इश्जू, मयूरी, महिन्द्रा, आयशर, अशोक लेलैंड, बुल, काइनेटिक ग्रीन ,टाटा मोटर्स व केस कंस्ट्रक्शन।
ऑटो एक्सपो के सहयोगी
ऑटो एक्सपो-2023 के प्रमुख सहयोगी हैं - एसोसिएट पार्टनर-रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोल्ड स्पांशर - इब्ल्यू, सिल्वर स्पांशर - चोला, इफको-टोकयो, एसबीआई, ब्रांज स्पांशर - स्माल फाइनेंस बैंक व आउटडोर पार्टनर हैं देशकर।