Asus ProArt P16: RTX 5090 GPU और 4K OLED स्क्रीन के साथ भारत में आया यह पावरफुल लैपटॉप, जानें फीचर्स और कीमत
Asus ProArt P16 Laptop Launched: Asus ने भारत में अपना पावरफुल ProArt P16 लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसमें 4K OLED टच डिस्प्ले, AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर और Nvidia RTX 5090 GPU तक का सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप कंटेंट क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और हैवी परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए एक प्रीमियम विकल्प बन जाता है।

Photo Credit: asus.com
Asus ProArt P16 Laptop Launched in India News Hindi: ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी Asus ने भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुए अपना नया और बेहद पावरफुल लैपटॉप Asus ProArt P16 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप खास तौर पर प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की भरमार है। कंपनी ने इसमें दुनिया के सबसे लेटेस्ट और दमदार ग्राफ़िक्स कार्ड्स और प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य लैपटॉप्स से कोसों आगे ले जाता है। अगर आप हाई परफॉरमेंस की तलाश में हैं, तो इसकी डिटेल्स आपको जरूर जाननी चाहिए।
डिस्प्ले और डिजाइन
Asus ProArt P16 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और यह नैनो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 16-इंच की 4K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जो विजुअल्स को एक अलग लेवल पर ले जाती है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है, जिससे मल्टीटास्किंग काफी स्मूथ हो जाती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट का सपोर्ट है, जो वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए एकदम सही है। इसकी स्क्रीन Stylus को भी सपोर्ट करती है, जो क्रिएटिव काम करने वालों के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में Asus ProArt P16 वाकई एक पावरफुल लैपटॉप है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है और इसमें AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर दिया गया है। सबसे बड़ी खासियत इसका GPU है, क्योंकि यह लैपटॉप Nvidia GeForce RTX 5090 GPU (24GB GDDR7 VRAM) तक के ऑप्शन के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप भारी-भरकम गेम्स से लेकर 3D रेंडरिंग तक सब कुछ बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। स्पीड को बनाए रखने के लिए इसमें 64GB तक की LPDDR5x RAM और 2TB तक की SSD स्टोरेज दी गई है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
लंबे समय तक काम करने के लिए Asus ने इस लैपटॉप में 90Wh की बड़ी बैटरी दी है, जो 240W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में USB 4.0 Type-C पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.2 Gen 2 पोर्ट्स और एक SD Express 7.0 कार्ड रीडर भी शामिल है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें IR फंक्शन वाला Full-HD वेबकैम दिया गया है, जो Windows Hello को भी सपोर्ट करता है। साउंड के लिए यह Dolby Atmos से लैस है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Asus ProArt P16 की शुरुआती कीमत 3,59,990 रुपये रखी गई है, जो इसके बेस GPU वैरिएंट के लिए है। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर इसका एक हाई-एंड मॉडल 5,03,990 रुपये की MRP पर लिस्टेड है, जिसे डिस्काउंट के बाद 4,19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, Amazon और चुनिंदा Asus एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
