Begin typing your search above and press return to search.

Apple Watch Ultra 3 Features: 2025 में Apple Watch Ultra में आएंगे नए और शानदार फीचर्स, सैटेलाइट टेक्स्टिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटर से होगी आपकी जान की सुरक्षा!

Apple Watch Ultra 3 Features: Apple इस बार 2025 के लिए बड़े बदलावों की योजना बना रहा है। आने वाले साल में iPhone का स्लिम वेरिएंट, नया MacBook Pro डिजाइन और Apple Watch में बेहद खास और तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Apple Watch Ultra 3 Features: 2025 में Apple Watch Ultra में आएंगे नए और शानदार फीचर्स, सैटेलाइट टेक्स्टिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटर से होगी आपकी जान की सुरक्षा!
X
By Ragib Asim

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपनी अगली Ultra वॉच में टेक्स्टिंग के लिए सैटेलाइट सपोर्ट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे नई सुविधाओं को जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

जान बचाने में मदद करेगा सैटेलाइट टेक्स्टिंग फीचर

Apple Watch Ultra 3 में अब तक के सबसे ज़्यादा मददगार फीचर्स में से एक हो सकता है, सैटेलाइट के जरिए टेक्स्टिंग सपोर्ट। Apple ने iPhone 14 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी की शुरुआत की थी, जो आपातकालीन स्थितियों में काम आती है। अब ये सुविधा Apple Watch Ultra में भी देखने को मिल सकती है।

अगर आप ऐसे स्थान पर फंस जाते हैं जहां नेटवर्क नहीं है, तो यह वॉच आपातकाल में आपकी जान बचाने के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस फीचर से आप बिना नेटवर्क के भी सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेज पाएंगे। पहले ये फीचर सिर्फ इमरजेंसी टेक्स्टिंग के लिए था, लेकिन अब iOS 18 के साथ यह आम संदेश भेजने के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।

Apple Watch Ultra 3 के अन्य फीचर्स

ब्लड प्रेशर मॉनिटर: रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch Ultra 3 में एक और नई सुविधा जुड़ने वाली है – ब्लड प्रेशर मॉनिटर। हालांकि यह फीचर Ultra 2 में आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे Ultra 3 में पेश किया जा सकता है। यह फीचर सटीक ब्लड प्रेशर रीडिंग नहीं देगा, लेकिन यह यूजर के ब्लड प्रेशर पर निगरानी रखेगा और हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण दिखने पर अलर्ट भेजेगा।

क्या मिलेगा दो साल तक मुफ्त एक्सेस?

Apple द्वारा सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, और हर iPhone के साथ दो साल तक इसका फ्री एक्सेस मिलता है। संभावना है कि Apple Watch Ultra 3 में भी यही मॉडल लागू होगा, हालांकि Apple ने अभी तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए शुल्क का ऐलान नहीं किया है।

Apple की यह नई पहल खासकर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जो वाइल्डनेस में ट्रैकिंग या साहसिक यात्रा करते हैं। यह फीचर न केवल आपको इमरजेंसी में संपर्क साधने का मौका देगा, बल्कि आपकी सेहत की भी निगरानी रखेगा। 2025 में Apple Watch Ultra 3 के लॉन्च के साथ ये नए फीचर्स एप्पल के यूज़र्स को एक नया अनुभव देने जा रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story