Begin typing your search above and press return to search.

Apple, Samsung के चार्जर होंगे फेल! भारत में बना TFT स्मार्ट डिस्प्ले वाला Stuffcool Nomad Pro चार्जर हुआ लॉन्च, सभी गैजेट्स को करेगा मिनटों में चार्ज

Stuffcool Nomad Pro GaN Charger Launched: Stuffcool ने भारत में Nomad Pro 140W GaN चार्जर लॉन्च किया है, जो TFT स्मार्ट डिस्प्ले, मल्टी-पोर्ट सपोर्ट और ग्लोबल ट्रैवल प्लग्स के साथ आता है। यह चार्जर लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट को तेज़ और सुरक्षित चार्ज करता है।

Stuffcool Nomad Pro GaN Charger Launched in India News Hindi
X

Image Source: stuffcool.com | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Stuffcool Nomad Pro GaN Charger Launched in India News Hindi: भारतीय टेक एक्सेसरी ब्रांड Stuffcool ने ट्रैवलर्स और मल्टी-डिवाइस यूज़र्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान निकालते हुए एक नया चार्जर लॉन्च किया है। कंपनी ने Nomad Pro नाम से एक 140W का GaN (गैलियम नाइट्राइड) चार्जर पेश किया है, जो न सिर्फ पावरफुल है बल्कि बेहद कॉम्पैक्ट भी है। यह एक चार्जर आपके लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य गैजेट्स को एक साथ चार्ज करने के लिए काफी है। सबसे खास बात यह है कि इसमें एक छोटी सी स्मार्ट स्क्रीन भी दी गई है। चलिए जानते हैं इस Nomad Pro GaN चार्जर में क्या कुछ खास है।

Nomad Pro: ग्लोबल ट्रैवल के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन

Stuffcool Nomad Pro को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अक्सर ट्रैवल करते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह 150 से ज्यादा देशों में काम करता है। इसके लिए आपको अलग-अलग ट्रैवल एडॉप्टर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस चार्जर में अमेरिका (US) का प्लग पहले से लगा हुआ है, और बॉक्स में भारत, यूके (UK) और यूरोप (EU) के लिए बदलने वाले प्लग भी मिलते हैं। यानी आप बिना किसी झंझट के इसे दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका कॉम्पैक्ट साइज़ इसे बैग में रखने के लिए परफेक्ट बनाता है।

छोटी स्क्रीन पर देखें चार्जिंग की हर डिटेल

इस चार्जर का सबसे यूनिक फीचर इसकी छोटी TFT स्मार्ट डिस्प्ले स्क्रीन है। यह स्क्रीन आपको चार्जिंग से जुड़ी हर जानकारी रियल-टाइम में दिखाती है। आप देख सकते हैं कि आपका डिवाइस कुल कितने वॉट पर चार्ज हो रहा है, किस पोर्ट से कितना पावर आउटपुट मिल रहा है और कौन-कौन से डिवाइस कनेक्टेड हैं। यह फीचर उन टेक-सेवी यूज़र्स को बहुत पसंद आएगा जो अपनी डिवाइस की चार्जिंग पर पूरी नजर रखना चाहते हैं। यह फीचर इसे बाजार में मौजूद अन्य चार्जर्स से बिल्कुल अलग बनाता है।

पावर, पोर्ट्स और सेफ्टी फीचर्स

Nomad Pro चार्जर 140W की जबरदस्त मैक्सिमम पावर आउटपुट के साथ आता है और यह लेटेस्ट PD 3.1 चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। इसमें कुल तीन पोर्ट्स हैं - दो USB Type-C और एक USB-A, जिससे आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह सपोर्टेड iPhone मॉडल्स को सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें ओवर-वोल्टेज, ओवर-टेम्परेचर और शॉर्ट-सर्किट से बचाने वाले कई फीचर्स दिए गए हैं। यह BIS सर्टिफाइड है और पूरी तरह भारत में बना है।

Nomad Pro: कीमत और उपलब्धता

Stuffcool Nomad Pro की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, एक लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत आप इसे Amazon.in से सिर्फ 4,839 रुपये में खरीद सकते हैं। यह चार्जर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट stuffcool.com और देश भर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Next Story