Begin typing your search above and press return to search.

Apple ने पेश किया सेकेंड जनरेशन AirTag, बेहतर ट्रैकिंग और तेज़ साउंड के साथ, जानें कीमत

Apple AirTag 2nd Gen Launch: Apple ने सेकेंड जनरेशन AirTag को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में बेहतर ट्रैकिंग रेंज और तेज़ साउंड दिया गया है, जिससे खोया हुआ सामान आसानी से मिल सकेगा। इसमें नई UWB चिप, Precision Finding, प्राइवेसी फीचर्स, Apple Watch सपोर्ट और एयरलाइंस के साथ लोकेशन शेयर करने का विकल्प भी मिलता है।

Apple AirTag 2nd Gen Launch
X

Image Source: apple.com/in | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Apple AirTag 2nd Gen: एप्पल ने आखिरकार अपने पॉपुलर ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का सेकेंड जनरेशन मॉडल आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो हर दिन की भागदौड़ में अपनी चाबियां, वॉलेट, बैग या अन्य जरूरी सामान कहीं रखकर भूल जाते हैं। नया AirTag दिखने में भले ही पुराने मॉडल जैसा ही हो, लेकिन इसके अंदर की टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब पहले से ज्यादा सटीक, तेज़ और भरोसेमंद ट्रैकिंग एक्सपीरियंस देगा।

सेकेंड जनरेशन UWB चिप से बढ़ी ट्रैकिंग रेंज

नए Apple AirTag में सेकेंड जनरेशन Ultra Wideband यानी UWB चिप दी गई है। यही चिप Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और नई Apple Watch में भी इस्तेमाल की है। इस अपग्रेड का सबसे बड़ा फायदा ‘Precision Finding’ फीचर में देखने को मिलेगा। अब यूजर अपने खोए हुए सामान को पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा दूरी से ट्रैक कर पाएंगे। बेहतर चिप के कारण लोकेशन ज्यादा सटीक मिलेगी और कनेक्शन में आने वाली दिक्कत भी काफी हद तक कम होगी।

अपडेटेड ब्लूटूथ से Find My नेटवर्क हुआ और स्टेबल

नए AirTag में सिर्फ UWB ही नहीं, बल्कि अपडेटेड ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। इससे Apple का Find My नेटवर्क पहले से ज्यादा स्टेबल और भरोसेमंद बन गया है। खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर, जहां पहले सिग्नल कमजोर हो जाता था, अब ट्रैकिंग ज्यादा स्मूद तरीके से काम करेगी। इसका सीधा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो अपने बैग या लगेज को पब्लिक प्लेसेज़, मॉल्स या ट्रैवल के दौरान ट्रैक करते हैं।

अब शोर में भी आसानी से सुनाई देगा AirTag

एप्पल ने पुराने AirTag को लेकर यूजर्स से मिली सबसे बड़ी शिकायत पर भी काम किया है। पहले कई बार ऐसा होता था कि अगर AirTag किसी सोफे के नीचे, बैग के अंदर या भारी सामान के बीच दबा हो, तो उसकी आवाज़ सुनाई नहीं देती थी। नए मॉडल में कंपनी ने इंटरनल स्पीकर को करीब 50 प्रतिशत ज्यादा लाउड बना दिया है। अब शोर-शराबे वाली जगह पर भी AirTag का साउंड आसानी से सुना जा सकेगा, जिससे खोया सामान ढूंढना और तेज़ हो जाएगा।

Apple Watch से भी मिलेगा Precision Finding का सपोर्ट

अब Precision Finding फीचर सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं रहेगा। नए AirTag के साथ यूजर Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 के जरिए भी सीधे अपने खोए हुए सामान को ट्रैक कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अगर iPhone आसपास न हो, तब भी केवल Apple Watch की मदद से AirTag की सटीक लोकेशन देखी जा सकती है।

एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप से मिलेगा बड़ा फायदा

Apple ने इस बार हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाया है। कंपनी ने 50 से ज्यादा ग्लोबल एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि एयरपोर्ट पर खोए हुए बैग्स को ढूंढना आसान हो सके। नए “Share Item Location” फीचर की मदद से यूजर अपने लगेज की लाइव लोकेशन एयरलाइन स्टाफ या किसी भरोसेमंद व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तकनीक से लगेज खोने के मामलों में करीब 90 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर Apple का पूरा फोकस

मार्केट में मौजूद अन्य ट्रैकिंग डिवाइस की तुलना में Apple हमेशा से प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सतर्क रहा है। नए AirTag में भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है, जिससे कोई भी थर्ड पार्टी आपकी लोकेशन डेटा को एक्सेस नहीं कर सकती। अगर कोई अनजान AirTag आपके साथ मूव करता है, तो आपका स्मार्टफोन तुरंत अलर्ट भेजेगा। खास बात यह है कि AirTag के हार्डवेयर में कोई भी लोकेशन हिस्ट्री सेव नहीं होती, जिससे यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

भारत में कीमत, उपलब्धता और नए कलर ऑप्शन

भारतीय बाजार में नया Apple AirTag सिंगल यूनिट के लिए 3,790 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, चार AirTag का फैमिली पैक 12,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Apple ने नए FineWoven की-रिंग्स भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 3,900 रुपये रखी गई है। ये एक्सेसरीज़ फॉक्स ऑरेंज, मिडनाइट पर्पल और नेवी जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में मिलेंगी।

फ्री एनग्रेविंग के साथ मिलेगा पर्सनल टच

Apple India Store पर AirTag खरीदने वाले यूजर्स को फ्री एनग्रेविंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें यूजर अपना नाम, इनिशियल्स या कोई पसंदीदा इमोजी AirTag पर सेट कर सकते हैं। इससे डिवाइस को एक पर्सनल टच मिलता है और पहचान भी आसान हो जाती है।

Next Story