Begin typing your search above and press return to search.

Apple in App Store: iPhone यूजर्स को तगड़ा झटका: ऐप्पल ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, App Store से हटाए 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स...

Apple in App Store: iPhone यूजर्स को तगड़ा झटका: ऐप्पल ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, App Store से हटाए 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स...

Apple in App Store: iPhone यूजर्स को तगड़ा झटका: ऐप्पल ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, App Store से हटाए 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स...
X
By Gopal Rao

Apple in App Store: नईदिल्ली। अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐप डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टेक दिग्गज Apple ने ऐप स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की है। ऐप्पल ने App Store से करीब 1.35 लाख ऐप्स को हटा दिया है। कंपनी ने यह कदम ऐप स्टोर पर ट्रांसपेरिंस को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।

दरअसल, Apple की तरफ ऐप डेवलपर्स को ट्रेडर इंफॉर्मेशन देने के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया गया था। अब कंपनी ने लाखों ऐप्स की तरफ से जानकारी न देने के कारण ऐप्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने यूरोपीय संघ के नियमों को मानते हुए पिछले कुछ दिनों में करीब 1.35 लाख ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है।

यूरोपीय संघ के नियम के वजह से हुई कार्रवाई

बता दें कि यूरोपीय संघ के नियमों के मुताबिक ऐप डेवलपर्स को ट्रेड स्टेटस बताना अनिवार्य है। आसान शब्दों में बताए तो ऐप स्टोर पर अपनी ऐप्स को लिस्ट कराने के लिए डेवलपर्स को अपना एड्रेस, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी डिटेल्स देना अनिवार्य है। अगर कोई डेवलपर्स यह जानकारी नहीं देता तो उसके ऐप को बैन कर दिया जाएगा।

बता दें कि यूरोप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए एक डिजिटल सर्विस एक्ट लाया गया है। इसे टेंपरेरी तौर पर 2023 में लागू किया गया था लेकिन अब इसे 17 फरवरी 2025 को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। यही वजह है कि ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक का समय दिया गया था। कंपनी का कहना है कि ट्रेडर्स इंफॉर्मेशन न देने की वजह से ऐप्स पर बैन लगाया गया है और जब तक इनसे जुड़ी जानकारी नहीं मिल जाती तब तक इनकी ऐप स्टोर पर वापसी नहीं होगी। आपको बता दें कि App Store की लॉन्चिंग के बाद से यह ऐप्पल की तरफ से की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story