Apple Google Deal : Siri को मिलेगा Google का दिमाग : Apple-Gemini की महा-डील ने उड़ाए एलन मस्क के होश, लगी जोरदार मिर्ची
Apple Google Deal : दो सबसे बड़ी दुश्मन कंपनियां, Apple और Google, अब दोस्त बन गए है, जी हां, आपने सही सुना अब आपके iPhone और MacBook में Google का सबसे पावरफुल AI यानी Gemini काम करेगा

Apple Google Deal : Siri को मिलेगा Google का दिमाग : Apple-Gemini की महा-डील ने उड़ाए एलन मस्क के होश, लगी जोरदार मिर्ची
टेक डेस्क : Apple Google AI Deal : दो सबसे बड़ी दुश्मन कंपनियां, Apple और Google, अब दोस्त बन गए है, जी हां, आपने सही सुना अब आपके iPhone और MacBook में Google का सबसे पावरफुल AI यानी Gemini काम करेगा, इस खबर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है, खासकर एलन मस्क को, जो इस डील से काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं उनको जोरदार मिर्ची लगी हैं
Apple Google AI Deal : iPhone चलाने का अंदाज बदल जायेगा
अब तक Apple और Google एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे हैं, लेकिन AI की रेस में आगे निकलने के लिए Apple ने Google का हाथ थाम लिया है, आने वाले समय में iPhone, iPad और Mac यूजर्स को जो Apple Intelligence मिलेगा, उसके पीछे Google की Gemini AI तकनीक और उसका क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर काम करेगा इसका सीधा मतलब ये है कि आपका फोन अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और हेल्पफुल हो जायेगा
सिरी अब होगी और भी समझदार
अक्सर लोग शिकायत करते थे की Siri उतनी स्मार्ट नहीं है जितना Google Assistant लेकिन इस पार्टनरशिप के बाद सिरी का पूरा काया पलट होने वाला है, Gemini की मदद से सिरी अब आपकी पसंद, आपके काम करने के तरीके और आपकी बातों के मतलब को अच्छे से समझेगी, चाहे वॉयस कमांड हो या कंटेंट लिखना, अब सब कुछ चुटकियों में और बिल्कुल सही सटीक होगा
एलन मस्क क्यों हुआ आगबबूला
जैसे ही इस डील की खबर बाहर आई, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया मस्क का मानना है कि इस डील से Google की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि Google के पास पहले से ही Android और Chrome जैसा बड़ा साम्राज्य है, अब Apple के साथ जुड़कर वो पूरी दुनिया के डेटा और तकनीक पर हावी हो जाएगी खबर तो ये भी है कि Apple ने इस डील से पहले OpenAI और Anthropic जैसी कंपनियों से भी बात की थी, लेकिन आखिर में बाजी Google ने मार ली
Apple ने Google को ही क्यों चुना
Apple का कहना है कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है, कई AI मॉडल्स की जांच परख करने के बाद उन्हें लगा कि Google का Gemini ही सबसे एडवांस है, इसकी सोचने समझने की क्षमता सही और सटीक हैं
भारतीयों के लिए क्या है खास
भारत जैसे बड़े मार्केट के लिए यह डील काया पलट साबित हो सकती है, अब iPhone यूजर्स को क्षेत्रीय भाषाओं की बेहतर समझ और स्मार्ट वॉइस असिस्टेंस मिल जायेगा मिलेगा, इससे Apple को भारत में उन Android फोन्स से मुकाबला करने में मदद मिलेगी जो पहले से ही AI फीचर्स के साथ मार्केट में जगह बनाये हुए हैं
