Begin typing your search above and press return to search.

Android फोन यूजर्स हो जाइये सावधान! कभी भी हो सकता है साइबर अटैक; बचने के लिए तुरंत करें यह काम..

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है..

Android फोन यूजर्स हो जाइये सावधान! कभी भी हो सकता है साइबर अटैक; बचने के लिए तुरंत करें यह काम..
X

Cyber Attack on Android phone

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Android यूजर्स के लिए एक बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया है कि, Android के हाल के सभी वर्ज़न - Android 13, 14, 15 और 16 - में कुछ ऐसी खतरनाक कमियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आसानी से आपके फोन का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं।

यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। इन खामियों को 'हाई सिक्योरिटी रिस्क' कैटेगरी में रखा गया है। इसका मतलब है कि, अगर आप इन्हें नज़रअंदाज़ करते हैं, तो आपका फोन और उसमें मौजूद सारी जानकारी—जैसे बैंक डिटेल, फोटो, पर्सनल चैट- एक झटके में खतरे में आ सकती है।

क्यों है यह इतना बड़ा खतरा?

CERT-In के मुताबिक, यह खामियां सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम में फैली हुई हैं। इनमें फ्रेमवर्क से लेकर रनटाइम, सिस्टम, और यहां तक कि चिप बनाने वाली कंपनियों जैसे Qualcomm और MediaTek के कंपोनेंट भी शामिल हैं। इतनी सारी कमियों का एक साथ मिलना बताता है कि खतरा पहले से कहीं ज्यादा गंभीर है।

अगर कोई हैकर इन कमजोरियों का फायदा उठा लेता है, तो वह आपके फोन को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकता है। वह आपके फोन को क्रैश कर सकता है, आपकी निजी जानकारी, जैसे बैंक डिटेल्स या फोटो, चुरा सकता है, और आपके डिवाइस में कोई भी खतरनाक कोड चला सकता है। आसान भाषा में कहें तो, आपका स्मार्टफोन एक पल में हैकर के हाथों का खिलौना बन सकता है और आपकी सारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

Google ने जारी किया सिक्योरिटी पैच

अच्छी खबर यह है कि Google को इन कमियों का पता चलते ही, उसने तुरंत सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं। ये पैच इन सभी कमजोरियों को ठीक करने का काम करते हैं। लेकिन यहां एक और बड़ी बात है: Google सिर्फ पैच जारी करता है, उसे सीधे आपके फोन तक पहुंचाने का काम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां करती हैं।

इसका मतलब है कि, Samsung, Xiaomi, OnePlus जैसी कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने सॉफ्टवेयर (जैसे Samsung का One UI और Xiaomi का HyperOS) के जरिए इन अपडेट्स को तुरंत आपके फोन तक पहुंचाएं।

खुद को कैसे बचाएं?

सरकार की इस चेतावनी का सबसे महत्वपूर्ण संदेश यही है कि आपको अपने फोन में आने वाले हर नए सिक्योरिटी अपडेट को तुरंत इंस्टॉल कर लेना चाहिए। यह कोई नया फीचर या डिज़ाइन नहीं, बल्कि आपके डिवाइस की सुरक्षा के लिए एक ढाल है।

इस अपडेट को अनदेखा करने का मतलब है कि, आप खुद हैकर्स के लिए अपने फोन का दरवाज़ा खोल रहे हैं। इसलिए, अगली बार जब भी 'Software Update Available' का नोटिफिकेशन आए, तो उसे टालें नहीं। उसे तुरंत इंस्टॉल करके अपने डेटा को सुरक्षित रखें, क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।

Next Story