Begin typing your search above and press return to search.

Amazon सेल में खरीदने का प्लान तो हो जाएं सावधान, 92,000 रुपये का हुआ ठगी... जानिए पूरा मामला

Amazon सेल में खरीदने का प्लान तो हो जाएं सावधान, 92,000 रुपये का हुआ ठगी... जानिए पूरा मामला
X
By NPG News

डेस्क I अमेजन सेल अगर आप अपने घर के लिए टीवी, स्मार्टफोन, या फिर लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर पहले हो जाए सावधान, अमेजन सेल को लेकर 92,000 रुपये ठगी वाला खबर सामने आया है. यहां पढ़े पूरी खबर...

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने 12वीं में पढ़ने वाली बेटी के लिए डेल का एक टच स्क्रीन लैपटॉप Amazon से मंगवाया. लैपटॉप की कीमत थी तकरीबन 1,25,000 रुपये. लेकिन Amazon सेल में उन्हें डिस्काउंट दिया गया. उनसे सिर्फ 92,749.52 रुपये लिए गए. ग्राहक का कहना है कि जब उनके घर लैपटॉप पहुंचा तो उनकी बेटी हैरान रह गई. Amazon ने 54,348 रुपये वाला एक लैपटॉप उन्हें भेज दिया जिसकी मौजूदा कीमत सिर्फ 38,490 रुपये है.दूरदर्शन बिहार में काम करने वाले ग्राहक ने बताया कि लैपटॉप, 23 सितंबर को ऑर्डर किया गया था. उन्हें 1 अक्टूबर को लैपटॉप की डिलीवरी हो गई. शिकायत करने पर Amazon ने जांच की और कंपनी लैपटॉप रिटर्न लेने के लिए तैयार हो गई.लेकिन ग्राहक ने बताया कि लैपटॉप वापस लेने के लिए 16 अक्टूबर तक Amazon की ओर से कोई भी व्यक्ति नहीं आया. इस दौरान वे 8 बार Return Request और Pickup Schedule करवा चुके हैं. कई बार Amazon के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से भी बात की गई. लेकिन समस्या का हल नहीं निकला.

असल में Amazon के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की ओर से Pickup Shedule कर दिया जाता है. ग्राहक का कहना है कि जिस Amazon एजेंट को उनके घर से लैपटॉप ले जाना होता है, वह उनके घर पहुंचता ही नहीं. लेकिन वह अपने सिस्टम में लिख देता है कि ग्राहक ने रिटर्न देने से मना कर दिया या फिर कि ग्राहक का फोन नहीं मिला. इस बारे में आज तक ने Amazon से संपर्क किया और इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया मांगी. हमने Amazon से यह बताने को कहा कि क्या आठों बार एक ही एजेंट को लैपटॉप पिकअप करने के लिए भेजा गया था? ग्राहक को आठ बार Return Request क्यों प्लेस करना पड़ा? Amazon का जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

Next Story