अमेज़न ने लॉन्च किया Kindle Translate टूल: अब AI की मदद से E-Books कई भाषाओं में होंगी पब्लिश
Amazon Kindle Translate AI Tool Launched: अमेज़न ने लेखकों के लिए 'Kindle Translate' नाम का नया AI टूल लॉन्च किया है। यह सर्विस E-Books को कई भाषाओं में ट्रांसलेट करने में मदद करेगी। फिलहाल इसका बीटा वर्जन चुनिंदा लेखकों के लिए जारी किया गया है, जिससे वे अपनी किताबों को ग्लोबल रीडर्स तक पहुंचा सकेंगे।

Photo Credit: aboutamazon.com
Amazon Kindle Translate AI Tool Launched News Hindi: टेक दिग्गज अमेज़न ने लेखकों के लिए एक बेहद काम का टूल लॉन्च किया है। कंपनी ने 'Kindle Translate' नाम से एक नई AI-पॉवर्ड सर्विस शुरू की है। यह सर्विस Kindle Direct Publishing (KDP) प्लेटफॉर्म पर मौजूद लेखकों को उनकी E-Books को दुनिया की कई भाषाओं में आसानी से ट्रांसलेट करने में मदद करेगी। इस कदम का मुख्य मकसद भाषा की रुकावट को दूर करके लेखकों को एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाना है, जिससे उनकी कमाई में भी भारी उछाल आ सकता है।
Kindle Translate: लेखकों के लिए एक नया अवसर
अमेज़न ने यह सर्विस उस कमी को पूरा करने के लिए लॉन्च की है, जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो। अभी अमेज़न पर मौजूद कुल किताबों में से 5% से भी कम किताबें एक से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध हैं। 'Kindle Translate' इसी गैप को भरने का काम करेगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित ट्रांसलेशन सर्विस है, जिसे खासतौर पर E-Books के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका बीटा वर्जन फिलहाल कुछ चुनिंदा लेखकों के लिए रोल आउट किया गया है, ताकि वे अपनी कहानियों और ज्ञान को बिना किसी भाषाई सीमा के दुनिया भर के पाठकों तक पहुंचा सकें।
कैसे काम करती है यह AI-ट्रांसलेशन सर्विस?
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान बनाया गया है। जिन लेखकों को बीटा प्रोग्राम के लिए चुना गया है, वे अपने KDP पोर्टल में जाकर इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। यहां लेखक अपनी किताब को ट्रांसलेट करने के लिए टार्गेट भाषा चुन सकते हैं। इसके बाद वे ट्रांसलेट हुई किताब की कीमत तय कर सकते हैं और उसे पब्लिश करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि AI द्वारा किए गए हर ट्रांसलेशन को पब्लिश करने से पहले सटीकता के लिए ऑटोमैटिकली रिव्यू किया जाता है। लेखक चाहें तो पब्लिश होने से पहले ट्रांसलेटेड E-Book का प्रीव्यू भी देख सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया इतनी तेज़ है कि कुछ ही दिनों में आपकी किताब एक नई भाषा में बिकने के लिए तैयार हो जाती है।
लेखकों और पाठकों के लिए फायदे
'Kindle Translate' के ज़रिए ट्रांसलेट की गई E-Books अमेज़न स्टोर पर खरीदने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगी। पाठकों की सुविधा के लिए इन किताबों पर एक 'Kindle Translate' का लेबल भी लगा होगा, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि यह एक ट्रांसलेटेड वर्जन है। लेखकों के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये ट्रांसलेटेड किताबें भी KDP Select और Kindle Unlimited जैसे प्रोग्राम्स के लिए योग्य होंगी। इसका मतलब है कि लेखक सब्सक्रिप्शन के ज़रिए भी नए पाठकों तक पहुंच सकते हैं और अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। यह फीचर लेखकों के लिए ग्लोबल मार्केट के दरवाज़े खोल देगा।
उपलब्धता और भाषा का सपोर्ट
फिलहाल, 'Kindle Translate' अपनी शुरुआती यानी बीटा स्टेज में है और इसे कुछ चुनिंदा KDP लेखकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। अभी यह सर्विस इंग्लिश और स्पेनिश भाषाओं के बीच ट्रांसलेशन सपोर्ट करती है। इसके अलावा, जर्मन भाषा की किताबों को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जा सकता है। अमेज़न ने साफ किया है कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले समय में इस सर्विस में और भी कई ग्लोबल और भारतीय भाषाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लेखक इसका लाभ उठा सकें और पाठक अपनी पसंदीदा किताबें अपनी भाषा में पढ़ सकें।
