Begin typing your search above and press return to search.

Amazon Kindle की छुट्टी करने आया TCL Note A1 Nxtpaper: 8000mAh बैटरी और पेपर जैसी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

TCL Note A1 Nxtpaper Launched News: TCL ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया डिजिटल राइटिंग टैबलेट TCL Note A1 Nxtpaper लॉन्च किया है। पेपर जैसी डिस्प्ले, 8000mAh बैटरी, AI फीचर्स और T-Pen Pro स्टाइलस के साथ यह डिवाइस आता है।

TCL Note A1 Nxtpaper Launched News
X

Image Source: notea1.tcl.com

By swapnilkavinkar

TCL Note A1 Nxtpaper: TCL ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया डिजिटल राइटिंग टैबलेट TCL Note A1 Nxtpaper लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो डिजिटल पेपर पर पढ़ने और लिखने का अनुभव चाहते हैं। यह टैबलेट सीधे तौर पर Amazon Kindle Scribe और ReMarkable Paper Pro को टक्कर देगा। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी और AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसे बहुत ही स्लिम और लाइटवेट प्रोफाइल के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले और विजुअल क्वालिटी

TCL Note A1 Nxtpaper में 11.5 इंच का कैनवास कलर डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2200 पिक्सल है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है ताकि इस्तेमाल के दौरान स्मूथ एक्सपीरियंस मिले। खास बात यह है कि इसमें Nxtpaper Pure टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो आंखों पर कम दबाव डालती है। यह स्क्रीन रिफ्लेक्शन फ्री है और इसे TUV सर्टिफिकेशन मिला है, जो ब्लू लाइट को 2.44% तक कम कर देता है।

परफॉरमेंस और स्टोरेज

डिवाइस में MediaTek G100 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। नोट-टेकिंग और स्केचिंग के लिए इसके साथ T-Pen Pro स्टाइलस मिलता है। इस पेन की लेटेंसी 5ms से भी कम है और इसमें 8,192 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी दी गई है। यह पेन बिल्कुल असली पेन की तरह काम करता है, जिससे स्क्रीन पर लिखना बहुत आसान हो जाता है।

AI फीचर्स, कैमरा और कनेक्टिविटी

इस E-Note में कई एडवांस AI टूल्स दिए गए हैं। इसमें रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन, भाषा अनुवाद (ट्रांसलेशन) और मीटिंग्स की ऑटोमेटेड समरी तैयार करने जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिवाइस में वीडियो कॉल और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, पोगो पोर्ट और USB टाइप-C की सुविधा है। साथ ही साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स और आठ माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है, जो वीडियो कॉलिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग को शानदार बनाते हैं।

बैटरी, कीमत और उपलब्धता

पावर के लिए इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट केवल 5.5mm पतला है और इसका वजन 500 ग्राम है, जो इसे काफी पोर्टेबल बनाता है। कीमत की बात करें तो अमेरिका में इसे किकस्टार्टर (Kickstarter) के जरिए $419 यानि लगभग 37,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। भारत समेत अन्य देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story