Begin typing your search above and press return to search.

Amazon India पर लिस्ट हुआ Lenovo Yoga Tab Plus: AI खूबियों वाला यह टैबलेट लैपटॉप की तरह करेगा काम!

Lenovo Yoga Tab Plus Listed on Amazon India News Hindi: Lenovo Yoga Tab Plus अब Amazon India पर लिस्ट हो गया है। यह टैबलेट 3K डिस्प्ले, ऑन-डिवाइस AI, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Dolby Atmos स्पीकर जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 45W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Lenovo Yoga Tab Plus Listed on Amazon India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Lenovo Yoga Tab Plus Listed on Amazon India News Hindi: Lenovo का नया Yoga Tab Plus अब Amazon India पर लिस्ट हो गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह दमदार टैबलेट जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। Lenovo का यह पहला टैबलेट है जिसमें ऑन-डिवाइस AI की सुविधा मिलती है, और यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसका खास डिज़ाइन, बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस इसे लैपटॉप जैसा अनुभव देता है। आइए, इस AI टैबलेट की प्रमुख खूबियों को समझते हैं और जानते हैं कि यह बाज़ार में इतनी चर्चा का विषय क्यों बनने वाला है।


दमदार AI परफॉर्मेंस और लेटेस्ट प्रोसेसर

Lenovo Yoga Tab Plus में Qualcomm का शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगा है, जो ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं को सपोर्ट करता है। इसमें 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट 20 TOPS (Trillions of Operations Per Second) की AI प्रोसेसिंग क्षमता के साथ आता है, जिससे आप फाइल सर्च, स्मार्ट सजेशन और ऑटोमैटिक समरी जैसे टास्क बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं।

Android 14 और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट

यह टैबलेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। Lenovo ने इसमें 3 बड़े OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इसके अलावा, इसमें Lenovo AI Note और Live Transcript जैसे कई AI-टूल्स भी पहले से मौजूद हैं।

3K डिस्प्ले और बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस

इस Yoga Tab Plus में 12.7 इंच की 3K PureSight Pro डिस्प्ले लगाई गई है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स की ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर कवरेज के साथ शानदार विजुअल अनुभव देती है। इसकी Delta E<1 कलर एक्युरेसी और एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन, तेज़ रोशनी में भी इसे पढ़ने योग्य बनाती है। यह Lenovo Tab Pen Pro और 2-in-1 कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिसमें मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और AI शॉर्टकट की शामिल हैं।

साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप

ऑडियो के लिए इसमें Harman/Kardon द्वारा ट्यून किए गए Dolby Atmos स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 4 वूफर और 2 ट्वीटर लगे हैं जो 40K Hz तक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड प्रदान करते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 10,200mAh की बैटरी है जो करीब 11 घंटे तक चल सकती है और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा, कनेक्टिविटी और बिल्ड क्वालिटी

इस टैबलेट में 13MP फ्रंट और 13MP रियर कैमरा के साथ 2MP मैक्रो सेंसर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB Type-C 3.2 Gen 1 और 3-पॉइंट Pogo Pin जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मेटल यूनिबॉडी डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है। यह 8.52mm पतला है और इसका वज़न सिर्फ 640 ग्राम है। यह Tidal Teal कलर वेरिएंट में आएगा।

लॉन्चिंग डेट और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Amazon India पर लिस्टिंग से यह तय है कि यह जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से दो महीने के लिए Adobe Express Premium और Adobe Lightroom का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।


Next Story