Begin typing your search above and press return to search.

Amazon Founder Jeff Bezos: जेफ बेजोस की हर घंटे की कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान! जानें कैसे 80 हजार डॉलर की सैलरी से बनते हैं अरबपति...

Amazon Founder Jeff Bezos: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की हर घंटे की कमाई का आंकड़ा देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अमेज़न के फाउंडर बेजोस ने पिछले 20 वर्षों के लिए अपनी सैलरी 80,000 डॉलर निर्धारित की है, लेकिन उनकी असल कमाई इससे कहीं ज्यादा है।

Amazon Founder Jeff Bezos: जेफ बेजोस की हर घंटे की कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान! जानें कैसे 80 हजार डॉलर की सैलरी से बनते हैं अरबपति...
X

Amazon Founder Jeff Bezos

By Gopal Rao

Amazon Founder Jeff Bezos: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की हर घंटे की कमाई का आंकड़ा देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अमेज़न के फाउंडर बेजोस ने पिछले 20 वर्षों के लिए अपनी सैलरी 80,000 डॉलर निर्धारित की है, लेकिन उनकी असल कमाई इससे कहीं ज्यादा है। बेजोस की नेटवर्थ 246 अरब डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बनाती है। पहले नंबर पर एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति रिकॉर्ड 455 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है।

कम सैलरी, बड़ी हिस्सेदारी

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेजोस ने अपनी सालाना सैलरी को 80 हजार डॉलर के आसपास रखा है, क्योंकि उन्हें पहले से ही अमेज़न में एक बड़ी हिस्सेदारी मिल चुकी है। उनका मानना है कि कंपनी के फाउंडर होने के नाते उन्हें इससे ज्यादा सैलरी की जरूरत नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क के टेस्ला पैकेज को लेकर अदालत में विवाद चल रहा है, जहां अदालत ने उनके पैकेज को वाजिब मानने से इंकार कर दिया है।

कैसे होती है बेजोस की मोटी कमाई?

हालांकि बेजोस की सालाना सैलरी सिर्फ 80,000 डॉलर है, लेकिन उनकी हर घंटे की कमाई 8 मिलियन डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपए) है। यह आंकड़ा बताता है कि बेजोस की असल कमाई उनकी अमेज़न में हिस्सेदारी की वजह से है। 2023 से 2024 तक बेजोस ने हर घंटे 8 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जो उन्हें उनकी कंपनी में हिस्सेदारी से प्राप्त हुआ है।

शेयर बेच रहे हैं बेजोस

अमेज़न के सीईओ पद से रिटायर होने के बाद, बेजोस अपनी कंपनी के शेयर बेच रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि वे 2025 के अंत तक 25 मिलियन शेयर बेचें। बेजोस ने किसी भी तरह का कंपनसेशन लेने से इंकार कर दिया है और उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर गर्व है, क्योंकि यदि उन्होंने कंपनी से कोई कंपनसेशन लिया होता तो उन्हें अच्छा महसूस नहीं होता।

कम सैलरी, कम टैक्स

बेजोस की कम सैलरी का एक और फायदा यह है कि वे कम टैक्स चुकाते हैं। 2007 और 2011 में, बेजोस ने फेडरल इनकम टैक्स नहीं चुकाया क्योंकि उन्होंने जो निवेश घाटे की रिपोर्ट सबमिट की, वह उनकी सैलरी से अधिक थी। इस तरह के टैक्स लाभ को लेने वाले अरबपतियों में एलन मस्क और वॉरेन बफेट जैसे नाम भी शामिल हैं। अमेरिका में फेडरल टैक्स दर वर्तमान में 37% है, लेकिन इन अरबपतियों ने कम टैक्स का भुगतान किया है।

जेफ बेजोस ने कम सैलरी लेने के बावजूद अपनी अमेज़न में हिस्सेदारी और स्मार्ट निवेश के कारण इतनी बड़ी संपत्ति बना ली है। उनका उदाहरण यह दिखाता है कि केवल सैलरी से नहीं, बल्कि सही फैसलों और रणनीतियों से भी बड़ी दौलत बनाई जा सकती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story