Begin typing your search above and press return to search.

Airtel का बड़ा ऐलान: इस दिन से शुरू होगी 5G सर्विस, Jio को टक्कर देने की तैयारी...

Airtel का बड़ा ऐलान: इस दिन से शुरू होगी 5G सर्विस, Jio को टक्कर देने की तैयारी...
X

airtel

By NPG News

नईदिल्ली I भारती एयरटेल की ओर से इस बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसने इसी महीने यानी अगस्त 2022 में देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए हैं. एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी.

Airtel ने ये भी कहा है कि 5G नेटवर्क देने के लिए इसने Ericsson, Nokia और Samsung के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. अगर जियो की 5G सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च नहीं होती है तो Airtel इस मामले में आगे निकल जाएगा.हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हुई है. एयरटेल भी इस नीलामी का हिस्सा था. कंपनी ने नीलामी में 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz फ्रीक्वेंसी में 19867.8 MHZ स्पेक्ट्रम हासिल किया था. एयरटेल के MD और CEO Gopal Vittal ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर बताया कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल 5G सर्विस को अगस्त महीने में ही रोलआउट करने जा रही है. इसके लिए एग्रीमेंट्स फाइनल हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी पूरी दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करके भारक के कस्टमर्स को 5G कनेक्टिविटी का फुल बेनिफिट्स देगी. आपको बता दें कि तीनों टेलीकॉम कंपनी में 5G नेटवर्क टेस्ट करने वाला एयरटेल पहला टेलीकॉम ऑपरेटर था.

Next Story