Begin typing your search above and press return to search.

Airtel का धमाकेदार प्लान: अब 22 या 28 दिन नहीं मिलेंगे पूरे महीने रिचार्ज प्लान, ये हैं 4 नए सस्ते प्लान्स... देखें पूरा डिटेल

Airtel का धमाकेदार प्लान: अब 22 या 28 दिन नहीं मिलेंगे पूरे महीने रिचार्ज प्लान, ये हैं 4 नए सस्ते प्लान्स... देखें पूरा डिटेल
X

airtel

By NPG News

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता एयरटेल ने कम मासिक मासिक वैधता वाले प्लान की बढ़ती मांग को देखते हुए एक साथ चार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. एयरटेल रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बार कंपनी ने 28 दिन नहीं बल्कि पूरे महीने सर्विस मिलेगी. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स…

दरअस्ल, Airtel के पोर्टफोलियो में ऐसे चार प्लान्स हैं, जो एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. अगर आप कम कीमत में एक महीने तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं. ये सभी प्लान्स 150 रुपये से कम कीमत के हैं. नीचे जानिए क्या है इन खास रिचार्ज प्लान में...

Airtel का 109 रुपये का प्लान:- 30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 109 रुपये में आता है. इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इस रिचार्ज में आप 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉल कर सकते हैं. वहीं लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा.

Airtel का 111 रुपये का प्लान:- 111 रुपये के प्लान में आपको ऊपर वाले प्लान्स के ही बेनिफिट्स मिलेंगे. दोनों प्लान्स में सिर्फ वैलिडिटी का अंतर है. जहां 109 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 111 रुपये में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी.

Airtel का 128 और 131 रुपये का रिचार्ज:- ऊपर वाले प्लान्स की तरह ही ये दोनों प्लान्स भी एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. इसमें आपको 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी. वहीं वीडियो कॉल के लिए आपको 5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज देना होगा. लोकल SMS 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स एक ही हैं. सिर्फ 128 रुपये के प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 131 रुपये के प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी.

Next Story