Begin typing your search above and press return to search.

Airtel, Jio, Vi का बड़ा धमाका: 365 दिन वैलिडिटी वाले 3 जबरदस्त प्लान, मिलेगा 850GB डेटा के साथ और बहुत कुछ...जानिए कितनी है कीमत

Airtel, Jio, Vi का बड़ा धमाका: 365 दिन वैलिडिटी वाले 3 जबरदस्त प्लान, मिलेगा 850GB डेटा के साथ और बहुत कुछ...जानिए कितनी है कीमत
X
By NPG News

नई दिल्ली I वोडाफोन आईडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए 2,999 रुपये का सालाना 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कस्टमर्स को पहले से ही 2,999 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है। वीआई का यह प्लान इस प्राइस पर पहले से चले आ रहे रिलायंस जियो और एयरटेल के अनलिमिटेड डेटा प्लान से अलग है। आपको बता दें कि हमने इस कंपेरिजन में बीएसएनएल का 2,999 रुपये वाला प्लान शामिल नहीं किया गया है क्योंकि, बीएसएनएल ने अभी तक कस्टमर्स के लिए 4G प्लान लॉन्च नही किया है। आइए जानते हैं कि 2,999 रुपये में तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से किसका प्लान सबसे बेहतर है।

Vi का 2,999 वाला प्लान:- वीआई ने हाल ही में अपना 2,999 रुपये वाला नया 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह 4G प्लान 365 दिनों के लिए है जिसमें आपको 850GB टोटल डेटा मिलता है। वहीं, आपको इस टाइम पीरियड के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। दूसरी ओर इस प्लान के तहत आपको डेली डाटा यूज की कोई बॉन्डिंग नहीं है। यानी आप अपनी मर्जी से 1 दिन में जितनी चाहें, डेटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का यूज कर सकते हैं।

Jio का 2,999 वाला प्लान:- जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान के तहत आपको 2.5GB डेली डेटा मिलता है। रिलायंस जियो का यह प्लान 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। इसका मतलब 365 दिन में आपको कुल 912.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है। वहीं कंपनी ने दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर के तहत अपने कस्टमर्स को 75GB का एडीशनल डेटा दिया है।

Airtel का 2,999 वाला प्लान:- एयरटेल अपने कस्टमर्स को 2,999 रुपये वाले प्लान के तहत डेली 2GB डेटा प्रोवाइड करता है। एयरटेल का यह प्लान 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत भी आपको जनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। जबकि 365 दिन में आपको कुल 730GB डेटा मिलता है। मेडिसिनल बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिलता है।

Next Story