Airtel Cartoon Network Classics: एयरटेल लाया पुरानी यादों वाला चैनल, ₹2 से भी कम खर्च में रोज देखें क्लासिक एनिमेशन
Airtel Cartoon Network Classics Channel Launched News: Airtel ने अपने Digital TV प्लेटफॉर्म पर 'Cartoon Network Classics' सर्विस लॉन्च कर दी है। अब मात्र ₹59 प्रति माह के खर्च पर आप Tom and Jerry, Johnny Bravo और Scooby-Doo जैसे यादगार कार्टून्स बिना किसी विज्ञापन के हिंदी और अंग्रेजी में देख सकते हैं।

Airtel Cartoon Network Classics Channel: अगर आप 90 के दशक में बड़े हुए हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने डिजिटल टीवी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी सर्विस शुरू की है, जो आपके बचपन की यादों को फिर से ताजा कर देगी। कंपनी ने Warner Bros. Discovery के साथ पार्टनरशिप की है और पेश किया है — 'Airtel Cartoon Network Classics'। यह एक खास चैनल है जहां आपको चौबीसों घंटे (24/7) वही पुराने यादगार कार्टून देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर हम सब बड़े हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सर्विस के लिए आपको महीने भर का खर्च आपकी एक चाय की कीमत से भी कम पड़ेगा।
सब्सक्रिप्शन की कीमत और खर्च का हिसाब
इस सर्विस को लेकर जो सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है इसकी किफायती कीमत। एयरटेल ने इसे आम जनता की जेब को ध्यान में रखकर पेश किया है। इस सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज सिर्फ ₹59 रखा गया है। अगर आप इसे 30 दिनों के हिसाब से देखें, तो रोजाना का खर्च सिर्फ ₹1.96 आता है। यानी ₹2 से भी कम खर्च करके आप पूरे दिन अपने पसंदीदा कार्टून देख सकते हैं।
Tom and Jerry और Johnny Bravo की होगी वापसी
इस नए चैनल पर आपको उन कार्टून्स की लंबी लिस्ट मिलेगी जिन्हें हम अब तक मिस करते थे। इसमें Tom and Jerry की मस्ती, Johnny Bravo का स्वैग और Scooby-Doo की मिस्ट्री फिर से देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, The Flintstones और Looney Tunes जैसे लीजेंडरी शो भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। एयरटेल ने यह साफ किया है कि यह सर्विस पूरी तरह से Ad-Free होगी। इसका मतलब है कि कार्टून देखते समय आपको बार-बार आने वाले विज्ञापनों से छुटकारा मिल जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के मजे ले पाएंगे।
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगा मजा
एयरटेल जानता है कि भारत में कार्टून देखने वालों का एक बड़ा हिस्सा हिंदी भाषा को पसंद करता है। इसीलिए इस सर्विस को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया गया है। आप रिमोट की मदद से अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। तकनीकी रूप से भी इसे बहुत आसान रखा गया है। इसके लिए आपको अपना पुराना सेटअप बॉक्स बदलने की जरूरत नहीं है। चाहे आपके पास एयरटेल का पुराना SD/HD बॉक्स हो या फिर नया Xstream स्मार्ट बॉक्स, यह सर्विस सभी पर फटाफट काम करेगी।
सर्विस एक्टिवेशन और चैनल की जानकारी
अगर आप इस सर्विस को शुरू करना चाहते हैं, तो बस अपने रिमोट से चैनल नंबर 445 लगाएं। इसे एक्टिवेट करना बहुत आसान है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एयरटेल के हेल्पलाइन पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या फिर Airtel Thanks App के जरिए इसे तुरंत शुरू कर सकते हैं। एक्टिवेशन का प्रोसेस काफी तेज है और सब्सक्रिप्शन लेते ही चैनल आपकी टीवी स्क्रीन पर लाइव हो जाएगा। एयरटेल का यह नया कदम न सिर्फ बच्चों के लिए, बल्कि उन बड़ों के लिए भी है जो एक बार फिर बच्चा बनना चाहते हैं।
