Begin typing your search above and press return to search.

Airtel 5G in Xiaomi: Airtel यूजर्स को बड़ा झटका: अब इस स्मार्टफोन में नहीं करेगा 5G नेटवर्क को सपोर्ट, जानिए क्या है वजह...

Airtel 5G in Xiaomi: Airtel यूजर्स को बड़ा झटका: अब इस स्मार्टफोन में नहीं करेगा 5G नेटवर्क को सपोर्ट, जानिए क्या है वजह...

Airtel 5G in Xiaomi: Airtel यूजर्स को बड़ा झटका: अब इस स्मार्टफोन में नहीं करेगा 5G नेटवर्क को सपोर्ट, जानिए क्या है वजह...
X

airtel

By Gopal Rao

Airtel 5G in Xiaomi: Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपना नया अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह हैंडसेट Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. इस हैंडसेट में एक कमी नजर आई है, जिसकी वजह से कई लोगों को 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. क्या आप जानते हैं कि यह मोबाइल Airtel 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. यहां जानते हैं वजह...

दरअसल, Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट Redmi A4 5G का प्रोडक्ट पेज लिस्टेड है, जहां चिपसेट के टेक्स्ट में बताया कि यह डिवाइस सिर्फ SA (standalone) 5G networks को सपोर्ट करेगा और 5G NSA (non-standalone) का सपोर्ट नहीं है. भारत में NSA (Non-Standalone) Architecture पर Airtel काम करता है. Airtel भारत में 5G नेटवर्क के लिए NSA (Non-Standalone) Architecture का इस्तेमाल करता है और Jio SA Architecture का इस्तेमाल करता है. ऐसे में Redmi A4 5G, Airtel के 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. भारत में 5G नेटवर्क कवरेज देने के लिए मुख्यतः दो प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. दोनों तरह के नेटवर्क के बेहतर तरीके से समझने के लिए जरूरी है कि आप Standalone (SA) 5G और Non-Standalone (NSA) 5G के बीच के अंतर को स

बता दें कि, Standalone (SA) 5G, एक डेडिकेटेड नेटवर्क बैंड होता है और उसे 5G के लिए तैयार किया जाता है. इसमें 5G के लिए न्यू रेडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. Non-Standalone (NSA) 5G में 4G LTE की मौजूदा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह कम कीमत पर 5G नेटवर्क प्रोवाइड कराता है. यह एक पुराना रेडियो सिस्टम है. दोनों टेक्नोलॉजी 1Gbps की स्पीड प्रोवाइड करा सकती हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि NSA 5G की तुलना में SA 5G ज्यादा बेहतर है. Redm A4 5G की कीमत भारत में 8,499 रुपये है. इस कीमत में बेस मॉडल 4GB/64GB स्टोरेज मिलती है. वहीं, 4GB/128GB को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. भारत में इसकी सेल 27 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इसे Amazon, Mi.com और Mi स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story