Begin typing your search above and press return to search.

AI पावर से लैस Samsung Galaxy Book 5 Pro हुआ लॉन्च, अब बदल देगा आपका काम करने का तरीका!

Samsung Galaxy Book 5 Pro Launched: सैमसंग ने Galaxy Book 5 Pro लॉन्च किया है, जिसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर और 25 घंटे की बैटरी लाइफ है। इसमें 14-इंच और 16-इंच Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन, AI फीचर्स और Dolby Atmos ऑडियो हैं।

AI पावर से लैस Samsung Galaxy Book 5 Pro हुआ लॉन्च, अब बदल देगा आपका काम करने का तरीका!
X
By swapnilkavinkar

Samsung Galaxy Book 5 Pro Launched: Samsung ने अपना नया लैपटॉप Galaxy Book 5 Pro लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप लंबी बैटरी लाइफ, शानदार स्क्रीन और AI फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इस नए लैपटॉप की खूबियों के बारे में विस्तार से।

जानकारीविवरण
प्रोसेसरIntel Core Ultra सीरीज 2 (Lunar Lake)
डिस्प्ले14-इंच/16-इंच Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, विजन बूस्टर
बैटरी लाइफ25 घंटे तक
AI फीचर्सAI सिलेक्ट (Circle to Search जैसा), Photo Remaster
ऑडियोक्वाड स्पीकर, Dolby Atmos
पोर्ट्सThunderbolt 4, HDMI 2.1, USB Type-A, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर
उपलब्धताशुरुआत में साउथ कोरिया में 2 जनवरी 2025 से उपलब्ध होगा
रंगग्रे, सिल्वर

Samsung Galaxy Book 5 Pro: डिज़ाइन और डिस्प्ले

Galaxy Book 5 Pro दो साइज़ में आता है - 14 इंच और 16 इंच। दोनों ही वेरिएंट में Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है। विजन बूस्टर फीचर से स्क्रीन और भी ब्राइट हो जाती है।

Samsung Galaxy Book 5 Pro: परफॉर्मेंस और बैटरी

इस लैपटॉप में Intel का नया Core Ultra सीरीज 2 प्रोसेसर है, जिसे Lunar Lake भी कहते हैं। इसके साथ ही इसमें एक खास NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) भी है जो AI कामों में मदद करता है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकती है, जो इसे खास बनाता है।

Samsung Galaxy Book 5 Pro: AI फीचर्स

Galaxy Book 5 Pro में कई AI फीचर्स हैं। AI सिलेक्ट फीचर Google के Circle to Search जैसा है। इससे आप स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को सर्कल करके उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। Photo Remaster फीचर आपकी पुरानी फोटो को नया और साफ बना सकता है।

Samsung Galaxy Book 5 Pro: साउंड और कनेक्टिविटी

इस लैपटॉप में चार स्पीकर हैं जो Dolby Atmos के साथ शानदार साउंड देते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Thunderbolt 4, HDMI, USB, हेडफोन जैक और मेमोरी कार्ड स्लॉट जैसे सभी ज़रूरी पोर्ट्स हैं।

Samsung Galaxy Book 5 Pro: उपलब्धता और कीमत

Galaxy Book 5 Pro शुरुआत में साउथ कोरिया में 2 जनवरी 2025 से उपलब्ध होगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। यह ग्रे और सिल्वर कलर में आएगा। देखते हैं यह लैपटॉप मार्केट में कैसा परफॉर्म करता है।


Next Story