AI कोच फीचर के साथ Boat Chrome Endeavour स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Boat Chrome Endeavour Smartwatch Launched in India: Boat ने भारत में अपनी पहली AI वाली स्मार्टवॉच Chrome Endeavour लॉन्च कर दी है। यह आपकी कलाई पर एक पर्सनल हेल्थ कोच की तरह काम करती है। इसमें 1.96-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं, जो आपके फिटनेस गोल्स को पूरा करने में मदद करते हैं।

Boat Chrome Endeavour Smartwatch Launched in India News Hindi: भारतीय वियरेबल ब्रांड Boat ने मार्केट में अपनी पहली AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर्ड हेल्थ स्मार्टवॉच, Boat Chrome Endeavour को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच सिर्फ समय बताने वाली डिवाइस नहीं, बल्कि आपकी कलाई पर एक पर्सनल हेल्थ कोच की तरह काम करेगी। आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स से लैस यह वॉच उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो फिटनेस और टेक्नोलॉजी को एक साथ पसंद करते हैं।
आपका पर्सनल AI Coach और स्मार्ट फीचर्स
इस स्मार्टवॉच का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका AI कोच फीचर है। यह फीचर आपको एक पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह गाइड करता है और आपके वर्कआउट के लिए खास प्लान बनाता है। सुबह उठते ही यह 'मॉर्निंग समरी' के जरिए आपकी नींद की क्वालिटी, दिनभर की एक्टिविटी और हेल्थ से जुड़े आंकड़े दिखाता है। इतना ही नहीं, यह AI आपको समय-समय पर वर्कआउट, पानी पीने और अपने गोल्स को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन भी भेजता है, जिससे आप अपनी सेहत को लेकर हमेशा मोटिवेटेड रहते हैं।
शानदार डिस्प्ले और दमदार परफॉरमेंस
Boat Chrome Endeavour में 1.96-इंच की बड़ी और ब्राइट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी देती है। इसका ग्लॉसी फिनिश और मेटल बॉडी इसे एक प्रीमियम लुक देता है। स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इसमें S1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो बिना किसी लैग के तेजी से काम करता है। खास बात यह है कि इसमें 'वॉच-फेस स्टूडियो' का फीचर भी है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टम वॉच फेस डिजाइन कर सकते हैं।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग में है माहिर
सेहत का ध्यान रखने के लिए इस स्मार्टवॉच में एडवांस्ड सेंसर्स दिए गए हैं। यह 24/7 आपके हार्ट रेट, SpO₂ (ब्लड ऑक्सीजन लेवल), स्ट्रेस और नींद को मॉनिटर करती है। यह वॉच दौड़ने, चलने और साइकिलिंग जैसी एक्टिविटीज को अपने आप डिटेक्ट कर लेती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी मिलता है, जो रास्ते खोजने में आपकी मदद करेगा। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यह पानी, पसीने और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है।
कीमत और उपलब्धता
Boat ने इस स्मार्टवॉच को बहुत ही आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। इसे दो अलग-अलग स्ट्रैप कैटेगरी में पेश किया गया है। एक्टिव ब्लैक और चेरी ब्लॉसम कलर वाले मॉडल की कीमत ₹3,299 रखी गई है। वहीं, स्टील ब्लैक, मैग्नेटिक ब्लू, फ्यूजन ब्लू और कोको ब्राउन जैसे प्रीमियम स्ट्रैप वाले मॉडल की कीमत ₹3,799 है। यह स्मार्टवॉच Amazon.in, Flipkart, Boat की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
