Begin typing your search above and press return to search.

Acer ने भारत में लॉन्च किया नया Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप: जानें कीमत और खास बातें...

Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition: एसर ने भारत में नया लैपटॉप एस्पायर 3डी 15 स्पैटिअललैब्स एडिशन लॉन्च किया है। इसमें बिना चश्मे के 3D देखने की तकनीक है। 15.6 इंच की 4K स्क्रीन, ताकतवर 13th जेन प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स RTX 4050 GPU मिलता हैं। इस लैपटॉप की कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है।

Acer ने भारत में लॉन्च किया नया Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप: जानें कीमत और खास बातें...
X

Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition

By Gopal Rao

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition: ताइवान की कंपनी एसर ने भारत में अपना नया लैपटॉप एस्पायर 3डी 15 स्पैटिअललैब्स एडिशन पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप में बिना चश्मे के 3D देखने की तकनीक दी गई है। इसमें स्पैटिअललैब्स नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो 2D से 3D में बदलने की सुविधा देती है। स्क्रीन पर एक खास लेंस लगा है, जो आपकी आंखों की हरकत के हिसाब से तस्वीरों को दिखाता है।

इस तकनीक में आंखों की हरकत को पहचानने वाला सेंसर, 3D स्क्रीन, तुरंत तस्वीर बनाने की तकनीक और AI का इस्तेमाल किया गया है। एसर के मुताबिक, यह लैपटॉप कई काम के लिए अच्छा है। जैसे कि नए कंटेंट बनाने, गेम खेलने, हेल्थकेयर, डिजाइन, मनोरंजन, साइंस, कला और दूसरे कामों के लिए।

एसर एस्पायर 3डी 15 स्पैटिअललैब्स एडिशन की खास बातें

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की 4K 2D IPS स्क्रीन दी गई है। इसके साथ 3D देखने के लिए अलग से एक मॉड्यूल भी है। इसकी स्क्रीन की रेजोल्यूशन 1920 x 2160 है और यह 100% एडोबी RGB कलर गैमट सपोर्ट करती है। लैपटॉप में Intel के 13th जनरेशन के i7-13620H प्रोसेसर तक मिलते हैं।

साथ में एनवीडिया जीफोर्स RTX 4050 GPU, 16GB तक की DDR5 RAM और 1TB तक की PCIe Gen4 NVMe SSD मिलती है। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें दो फैन और तीन कॉपर हीट पाइप लगे हैं। यह Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 57Wh की बैटरी है जो 135W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वीडियो कॉल के लिए इसमें एक USB HD कैमरा दिया गया है जिसमें शोर कम करने की तकनीक है। इसके अलावा एक HD वेबकैम भी है। दोनों कैमरे 720p HD वीडियो बना सकते हैं। इनमें एसर पुरीफीड-व्यू और पुरीफीड-वॉइस की सुविधा भी है। आवाज के लिए लैपटॉप में DTS अल्ट्रासाउंड दिया गया है जिसे एसरसेंस ऐप से अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, HDMI 2.1, RJ-45 जैक, USB-C (थंडरबोल्ट 4 के साथ) पोर्ट और तीन USB पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा लैपटॉप में मल्टी-जेस्चर टचपैड और बैकलिट कीबोर्ड भी है।

एसर एस्पायर 3डी 15 स्पैटिअललैब्स एडिशन की कीमत और कब मिलेगा

एसर एस्पायर 3डी 15 स्पैटिअललैब्स एडिशन की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। इस कीमत में आपको i5-13420H प्रोसेसर, RTX 2050 GPU, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। सबसे महंगा मॉडल 1,74,999 रुपये का है जिसमें i7-13620H प्रोसेसर, RTX 4050 GPU, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Acer के खास स्टोर और कंपनी की वेबसाइट पर मिलेगा। यह सिर्फ काले रंग में उपलब्ध है जिसे कंपनी ओब्सीडियन ब्लैक कहती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story