Acer का 100-इंच 4K QLED TV भारत में हुआ लॉन्च, 144Hz डिस्प्ले और दमदार गेमिंग फीचर्स से लैस
Acerpure 100-inch Nitro Z Series 4K QLED TV Launched: Acer ने भारत में अपनी Nitro Z सीरीज के तहत नया 100-इंच QLED Google TV लॉन्च किया है। यह TV 144Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10 सपोर्ट और पावरफुल गेमिंग फीचर्स जैसे ALLM और VRR के साथ आता है। बड़ा स्क्रीन साइज और 60W Dolby Atmos साउंड इसका मुख्य आकर्षण है।

Acerpure 100-inch Nitro Z Series 4K QLED TV Launched in India News Hindi: भारत के टेलीविज़न बाजार में बड़ी स्क्रीन वाले TV की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी ट्रेंड को देखते हुए, Acer ग्रुप की कंपनी Acerpure India ने एक शानदार प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी नई Nitro Z सीरीज के तहत 100 इंच का QLED Google TV पेश किया है। यह टीवी न सिर्फ अपने बड़े साइज के लिए खास है, बल्कि गेमिंग के शौकीनों के लिए भी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इस शानदार TV के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और दूसरी जरूरी डिटेल्स के बारे में।
बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी
इस TV का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी 100-इंच की बड़ी QLED 4K डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 144Hz के नेटिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो स्क्रॉलिंग और एक्शन सीन्स के दौरान बहुत स्मूथ और साफ विजुअल्स सुनिश्चित करती है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Vision और HDR10 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे रंग ज्यादा वाइब्रेंट दिखते हैं और तस्वीरें ज्यादा रीयल लगती हैं। इसके अलावा, 400 निट्स की ब्राइटनेस और फिल्म मेकर मोड से आपको घर पर ही सिनेमा जैसा अनुभव मिलता है।
गेमिंग के लिए खास फीचर्स
Acer ने इस TV को खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) जैसे एडवांस्ड गेमिंग फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स गेमिंग के दौरान इनपुट लैग और स्क्रीन टियरिंग को कम करके आपको एक स्मूथ और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देते हैं। साथ ही, MEMC टेक्नोलॉजी तेज रफ्तार वाले एक्शन सीन्स और स्पोर्ट्स देखने के अनुभव को भी शानदार बनाती है, जिससे मोशन ब्लर की समस्या खत्म हो जाती है।
परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स
स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए, Acerpure Nitro Z सीरीज के इस TV में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो ऐप्स चलाने और कंटेंट स्टोर करने के लिए काफी है। यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिससे आप Netflix, Prime Video, YouTube समेत हजारों ऐप्स और गेम्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी है, यानी आप सिर्फ अपनी आवाज से TV को कंट्रोल कर सकते हैं। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले 60W के पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो साफ और दमदार साउंड देते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Acerpure Nitro Z सीरीज के इस 100-इंच QLED TV को भारत में ₹2,59,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह 100-इंच QLED TV एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। और साथ ही कंपनी इस QLED TV पर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
