Begin typing your search above and press return to search.

अब फोन ही बनेगा क्रेडिट कार्ड! Samsung Wallet में आया AU Bank के लिए टैप एंड पे का सुपर फीचर

Samsung India AU Bank Collaboration News: Samsung ने AU Small Finance Bank के साथ मिलकर Samsung Wallet में मोबाइल Tap & Pay फीचर शुरू किया है। अब AU Bank Visa क्रेडिट कार्ड यूजर्स बिना फिजिकल कार्ड निकाले सिर्फ अपने Samsung Galaxy फोन से पेमेंट कर सकेंगे। यह फीचर पेमेंट को और आसान व सुरक्षित बनाता है।

Samsung India AU Bank Collaboration News Hindi
X

Photo Source: Instagram/@samsung_dev

By swapnilkavinkar

Samsung India AU Bank Collaboration News Hindi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में सैमसंग ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपने पेमेंट सिस्टम को और भी दमदार बना दिया है। सैमसंग इंडिया ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप की है, जिसका सीधा फायदा लाखों यूजर्स को मिलेगा। अब AU बैंक के वीजा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने NFC वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन से सीधे 'टैप एंड पे' कर सकेंगे। इस नई सुविधा के बाद आपको पेमेंट के लिए अपनी जेब से फिजिकल कार्ड निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह डिजिटल पेमेंट को पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने वाला है।

क्या है यह नया टैप एंड पे फीचर?

सैमसंग ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलकर अपने Samsung Wallet में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम 'मोबाइल टैप एंड पे' है। यह सुविधा खास तौर पर AU बैंक के उन ग्राहकों के लिए है जो वीजा (Visa) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अब ये यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को सैमसंग वॉलेट ऐप में जोड़ सकते हैं। इसके बाद, वे किसी भी दुकान या मॉल में जहां कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा है, वहां अपने फोन को सिर्फ POS मशीन पर टैप करके पेमेंट कर पाएंगे। यह फिजिकल कार्ड का एक बेहतरीन डिजिटल विकल्प है।

कैसे काम करेगा यह कमाल का फीचर?

इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में मौजूद होती है। AU बैंक के ग्राहकों को सबसे पहले अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में Samsung Wallet ऐप में जाकर अपने AU बैंक वीजा क्रेडिट कार्ड को ऐड करना होगा। एक बार कार्ड ऐड हो जाने के बाद, जब भी आपको पेमेंट करना हो, तो बस अपने फोन को NFC-इनेबल्ड POS टर्मिनल के पास ले जाकर टैप करें। पेमेंट तुरंत हो जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे आप एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड से करते हैं।

किन यूजर्स को मिलेगा इसका सीधा फायदा?

इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए दो चीजें जरूरी हैं। सबसे पहला, यूजर का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट और उसके पास बैंक का वीजा क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। दूसरा, यूजर के पास एक ऐसा सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें NFC की सुविधा मौजूद हो। अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं, तो आप तुरंत अपने फोन से कार्ड पेमेंट करने की इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो हर समय अपना पर्स या कार्ड साथ लेकर नहीं चलना चाहते।

सुरक्षा और सुविधा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

पेमेंट की बात आती है तो सुरक्षा सबसे बड़ा सवाल होता है। सैमसंग ने इसका पूरा ध्यान रखा है। यह 'टैप एंड पे' ट्रांजैक्शन उतना ही सुरक्षित है जितना एक सामान्य चिप वाले क्रेडिट कार्ड से किया गया पेमेंट। सैमसंग वॉलेट आपके कार्ड की असल जानकारी को एक सिक्योर डिजिटल टोकन से बदल देता है, जिससे आपकी कार्ड डिटेल्स पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं। यह सुविधा न केवल आपको फिजिकल कार्ड खोने या चोरी होने के डर से बचाती है, बल्कि पेमेंट प्रोसेस को पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुविधाजनक भी बनाती है।

Next Story