अब फोन ही बनेगा Car Key! Samsung Wallet से आपकी Mahindra SUV होगी लॉक और अनलॉक
Samsung Wallet Digital Car Key Feature for Mahindra SUVs: Samsung और Mahindra ने भारत में एक अनोखा डिजिटल कार की (Digital Car Key) फीचर पेश किया है। अब महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUVs को Samsung Wallet के जरिए बिना चाबी के लॉक, अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकेगा। यह फीचर Galaxy स्मार्टफोन्स में मौजूद NFC और UWB टेक्नोलॉजी से काम करेगा।

Samsung Wallet Digital Car Key Feature for Mahindra SUVs in India News Hindi: Samsung और Mahindra ने मिलकर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ी घोषणा की है। अब महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक SUVs (eSUVs) के ओनर अपनी कार को Samsung Galaxy स्मार्टफोन से ही लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकेंगे। यह संभव हुआ है Samsung Wallet में आए नए Digital Car Key फीचर की वजह से। इस नई टेक्नोलॉजी के साथ, आपको फिजिकल चाबी साथ रखने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। महिंद्रा, सैमसंग वॉलेट के साथ इस फीचर को इंटीग्रेट करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। आइए जानते हैं कि यह नई टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है और इसके क्या फायदे हैं।
क्या है Digital Car Key और कैसे करेगा काम?
यह एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है जो आपके स्मार्टफोन को आपकी कार की डिजिटल चाबी में बदल देती है। Samsung Galaxy यूजर्स को बस अपने फोन को कार के दरवाजे के पास लाना होगा और कार अनलॉक हो जाएगी। इसी तरह, वे फोन से ही कार को लॉक और स्टार्ट भी कर सकते हैं। यह सब Samsung Wallet ऐप के जरिए होगा, जो Galaxy डिवाइस में पहले से मौजूद होता है। यह फीचर NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) और UWB (अल्ट्रा-वाइडबैंड) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जो सुरक्षित और तेज कनेक्शन सुनिश्चित करता है।
दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें चाबी
इस फीचर की सबसे खास बातों में से एक है चाबी शेयर करने की सुविधा। अगर आपका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य आपकी कार मांगता है, तो आपको उन्हें फिजिकल चाबी देने की जरूरत नहीं है। आप Samsung Wallet ऐप के जरिए एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए डिजिटल चाबी उनके स्मार्टफोन पर शेयर कर सकते हैं। आप यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि वे केवल कार को अनलॉक कर सकते हैं या उसे चला भी सकते हैं। समय पूरा होने पर यह डिजिटल चाबी अपने आप एक्सपायर हो जाएगी।
सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम
डिजिटल चाबी की बात आते ही सिक्योरिटी का सवाल सबसे पहले मन में आता है। सैमसंग ने इसका पूरा ध्यान रखा है। यह फीचर Samsung Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से सुरक्षित है, जो एक डिफेंस-ग्रेड प्रोटेक्टिव शील्ड प्रदान करता है। अगर आपका फोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप 'Samsung Find' सर्विस का उपयोग करके दूर से ही अपने डिवाइस और उसमें मौजूद डिजिटल चाबी को लॉक या डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा, हर बार कार अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) या पिन की जरूरत होगी, जिससे कोई और इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
कब और किन मॉडल्स में मिलेगी यह सुविधा?
Samsung और Mahindra के अनुसार, यह डिजिटल कार की (Digital Car Key) की सुविधा महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUVs (Electric Origin SUVs) जैसे XEV 9e और BE 6 में दी जाएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह फीचर जल्द ही भारत में इन चुनिंदा मॉडल्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ग्राहकों को एक शानदार और सुविधाजनक ओनरशिप एक्सपीरियंस देना है, जहां टेक्नोलॉजी उनकी जिंदगी को और आसान बना दे।
