Begin typing your search above and press return to search.

अब Instamart से मिनटों में मिलेगा Samsung का नया फोन, सैमसंग इंडिया ने की बड़ी डील

Samsung Instamart Collaboration News: Samsung ने Instamart के साथ मिलकर चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और एक्सेसरीज़ की मिनटों में डिलीवरी शुरू की है। इस नई सर्विस से ग्राहक बिना इंतजार के तुरंत नया डिवाइस घर मंगवा सकेंगे। शुरुआत में यह सुविधा भारत के प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी।

Samsung Instamart Collaboration News Hindi
X

Photo: AI-Generated Representational Image

By swapnilkavinkar

Samsung Instamart Collaboration News Hindi: सैमसंग इंडिया ने भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए Instamart के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के बाद अब ग्राहक सैमसंग के चुनिंदा स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और एक्सेसरीज़ को Instamart के जरिए मिनटों में घर मंगवा सकेंगे। पहले जहां Instamart का इस्तेमाल केवल किराना और डेली-यूज प्रोडक्ट्स के लिए होता था, वहीं अब इस प्लेटफॉर्म पर महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की भी तुरंत डिलीवरी शुरू हो रही है। यह कदम स्मार्टफोन खरीदने के तरीके को काफी हद तक बदल देगा।

Samsung और Instamart की रणनीतिक साझेदारी शुरू

सैमसंग का मानना है कि आज के समय में ग्राहक तेज डिलीवरी और आसान एक्सेस चाहते हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Instamart के साथ ओमनीचैनल मॉडल को और मजबूत किया है। इस पार्टनरशिप का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सैमसंग का लोकप्रिय Galaxy प्रोडक्ट इकोसिस्टम कुछ ही मिनटों में ग्राहकों तक पहुंच सके। कंपनी शुरुआत में इस सर्विस को भारत के कई बड़े शहरों में शुरू कर रही है और धीरे-धीरे इसे और ज्यादा लोकेशंस तक बढ़ाया जाएगा।

कैसे मिलेगी मिनटों में डिलीवरी?

यह पूरी सर्विस क्विक-कॉमर्स मॉडल पर काम करेगी। ग्राहक Instamart ऐप खोलकर सैमसंग का कोई भी उपलब्ध प्रोडक्ट चुनेंगे और ऑर्डर कन्फर्म करते ही पास के Instamart डार्क-स्टोर से प्रोडक्ट तुरंत डिस्पैच कर दिया जाएगा। सैमसंग और Instamart दोनों का दावा है कि डिलीवरी का समय कुछ ही मिनटों का होगा। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो नया फोन तुरंत चाहते हैं और पुरानी ई-कॉमर्स की लंबी डिलीवरी विंडो का इंतजार नहीं करना चाहते।

किन सैमसंग प्रोडक्ट्स की होगी फास्ट डिलीवरी?

Instamart पर शुरुआती चरण में सैमसंग की लोकप्रिय Galaxy रेंज के चुनिंदा स्मार्टफोन्स उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही Galaxy टैबलेट्स, Galaxy Watch जैसे वियरेबल्स और चार्जर-केबल जैसी एक्सेसरीज़ भी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट की जाएंगी। इसका मतलब है कि ग्राहक एक ही ऐप से सैमसंग का पूरा इकोसिस्टम बिना किसी परेशानी और बिना देरी के मंगवा सकेंगे। कंपनी ने सभी प्राइस सेगमेंट्स को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार की है।

ग्राहकों और कंपनी दोनों को बड़ा फायदा

इस नई डील से ग्राहकों को सबसे बड़ा फायदा फास्ट डिलीवरी और सुविधा का मिलेगा। उन्हें फोन खरीदने के लिए बाहर जाने, लंबी क्यू में लगने या दो-चार दिन इंतजार करने की जरूरत अब नहीं होगी। वहीं सैमसंग के लिए यह कदम अपनी रिटेल रीच बढ़ाने का एक बड़ा मौका है। क्विक-कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में Instamart के साथ पार्टनरशिप कंपनी के लिए सेल्स और ब्रांड वैल्यू दोनों में बढ़ोतरी करेगी।

Next Story