अब डॉक्टर की तरह सलाह देगा AI : Anthropic ने लॉन्च किया Claude for Healthcare, मेडिकल रिपोर्ट पढ़कर बताएगा बीमारी का हाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI अब आपके मोबाइल स्क्रीन से निकलकर सीधे अस्पताल की फाइलों तक पहुंच गई है, बड़े दिग्गज AI कंपनी Anthropic ने सेहत के क्षेत्र में एक बड़ा धमाका करते हुए Claude for Healthcare लॉन्च कर दिया है

अब डॉक्टर की तरह सलाह देगा AI : Anthropic ने लॉन्च किया Claude for Healthcare, मेडिकल रिपोर्ट पढ़कर बताएगा बीमारी का हाल
Claude for Healthcare Launch : टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI अब आपके मोबाइल स्क्रीन से निकलकर सीधे अस्पताल की फाइलों तक पहुंच गई है, बड़े दिग्गज AI कंपनी Anthropic ने सेहत के क्षेत्र में एक बड़ा धमाका करते हुए Claude for Healthcare लॉन्च कर दिया है, यह सिर्फ एक साधारण चैटबॉट नहीं है, बल्कि एक ऐसा एडवांस्ड सिस्टम है जो आपकी मेडिकल रिपोर्ट्स, ब्लड टेस्ट और पूरी हेल्थ के बारे में बारीकी से समझकर आपको डॉक्टर की तरह जवाब देगा
Claude for Healthcare Launch : आसान होगी मरीजों के लिए इलाज
एन्थ्रोपिक ने इस मिशन के लिए HealthEx के साथ हाथ मिलाया है, HealthEx एक ऐसा बड़ा प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के करीब 50,000 से ज्यादा हेल्थ सिस्टम से अटैच हुआ है, अब कोई भी अपनी पुरानी और नई सभी मेडिकल रिपोर्ट्स को इस AI से कनेक्ट कर सकेंगे, सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है ,आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और इसे AI की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, आप जब चाहेंगे अपना डेटा एक्सेस हटा भी सकेंगे
रिपोर्ट में लिखे कठिन शब्दों का मतलब बताएगा Claude
अक्सर जब हमारे हाथ में ब्लड टेस्ट या एमआरआई या कोई भी जाँच की रिपोर्ट आती है, तो हम उसमें लिखे मेडिकल शब्दों को समझ नहीं पाते, अब आप सीधे Claude से पूछ सकते हैं की मेरी रिपोर्ट में क्या कुछ है यहाँ तक की अगली बार डॉक्टर से मुझे क्या सवाल पूछना चाहिए, यह AI सिस्टम मॉडल Context Protocol का इस्तेमाल करता है, जो आपकी लंबी-चौड़ी फाइल में से सिर्फ काम की जानकारी निकालकर आपको बताता हैं
अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनियों को कैसे होगा फायदा
Anthropic ने इस टूल को सिर्फ मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि मेडिकल सेक्टर की बड़ी कंपनियों के लिए भी डिजाइन किया है, इसमें Medicare, PubMed और ICD-10 जैसे बड़े मेडिकल डेटाबेस को जोड़ा गया है, इससे अस्पतालों में मरीजों के मैसेज का जवाब देना, इलाज का तालमेल बिठाना और इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी।
दवाई बनाने और रिसर्च की रफ्तार होगी सुपरफास्ट
दवा बनाने वाली कंपनियों के लिए भी यह टूल बड़ा काम का हैं एंथ्रोपिक का दावा है कि जिस क्लिनिकल ट्रायल प्रोटोकॉल को तैयार करने में वैज्ञानिकों को कई दिन लग जाते थे, Claude उसे महज एक घंटे में तैयार कर सकता है, पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारियों की दवा के रिसर्च में यह टूल काफी कारगर साबित होगा
क्या OpenAI को पीछे छोड़ पाएगा Anthropic
अब तक मार्केट में OpenAI का दबदबा रहा है, लेकिन Anthropic का फोकस हमेशा से सुरक्षित और सटीक डेटा पर रहता है, हेल्थ जैसे सेंसेटिव मामले में जहां एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है, वहां Claude Opus 4.5 जैसे मॉडल्स को ज्यादा भरोसमंद माना जा रहा है
