Begin typing your search above and press return to search.

अब Amazon का Kindle Colorsoft बना और भी किफायती, जानिए क्या बदला नए वेरिएंट में?

Amazon Kindle Colorsoft 16GB Storage Variant Launched News Hindi: Amazon ने Kindle Colorsoft का नया 16GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है, जो पहले से ज्यादा किफायती है। इसमें कलर डिस्प्ले, बिल्ट-इन लाइट और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। वायरलेस चार्जिंग और ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स इसमें नहीं हैं। यह फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है।

Amazon Kindle Colorsoft 16GB Storage Variant Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Amazon Kindle Colorsoft 16GB Storage Variant Launched News Hindi: Amazon ने अपने पहले कलर डिस्प्ले वाले ई-बुक रीडर Kindle Colorsoft का एक नया और ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च कर दिया है। नया वेरिएंट 16GB स्टोरेज के साथ आता है, जो कि पहले से उपलब्ध 32GB वर्जन के मुकाबले कम कीमत पर मिलेगा। कंपनी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स तक इस नई टेक्नोलॉजी को पहुंचाना है ताकि लोग रीडिंग का एक नया अनुभव ले सकें।

क्या है Kindle Colorsoft की टेक्नोलॉजी

Kindle Colorsoft को पहली बार अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह Kindle सीरीज का पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसमें 150 ppi कलर और 300 ppi ब्लैक एंड वाइट रिजॉल्यूशन मिलता है। इसमें दी गई Colorsoft टेक्नोलॉजी पढ़ने के दौरान टेक्स्ट और इमेज को क्लियर यानि स्पष्ट दिखाने में मदद करती है। खासकर ग्राफिक्स, बच्चों की किताबें और कॉमिक्स जैसे कंटेंट के लिए यह टेक्नोलॉजी उपयोगी मानी जा रही है।

नए वेरिएंट में क्या बदला है

16GB वेरिएंट में ऑटो ब्राइटनेस और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं नहीं दी गई हैं। ये फीचर्स इसमें शामिल नहीं हैं, जिससे इसकी कीमत कम रखी गई है।ये दोनों फीचर्स केवल Signature Edition में उपलब्ध हैं। हालांकि बाकी तकनीकी सुविधाएं पहले जैसे ही हैं, जैसे इसमें बिल्ट-इन लाइट, एडजस्टेबल वॉर्म टोन और 16-लेवल ग्रेस्केल जैसे एलिमेंट शामिल हैं।

बैटरी, चार्जिंग और कनेक्टिविटी में कोई समझौता नहीं

यह डिवाइस दैनिक उपयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह एक बार चार्ज करने पर लगभग आठ हफ्ते तक उपयोग किया जा सकता है। इसमें IPX8 रेटिंग है, जो इसे पानी से बचाव करती है।

कीमत और भारत में उपलब्धता को लेकर स्थिति

Amazon Kindle Colorsoft का 16GB वर्जन अमेरिका में USD 249.99 यानी करीब 21,625 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें तीन महीने का Kindle Unlimited सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं, 32GB वर्जन की कीमत USD 279.99 यानी लगभग 24,215 रुपये है।

कंपनी ने एक बच्चों के लिए भी खास एडिशन पेश किया है जिसकी कीमत USD 269.99 यानी लगभग 23,355 रुपये रखी गई है और इसमें एक साल का Amazon Kids+ सब्सक्रिप्शन और कलरफुल कवर शामिल है। फिलहाल यह डिवाइस केवल अमेरिका में उपलब्ध है और भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Next Story