Begin typing your search above and press return to search.

आपके होश उड़ा देगा WhatsApp का ये दमदार फीचर, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं पढ़ पाएगा आपका चैट...बस करें ये काम...

आपके होश उड़ा देगा WhatsApp का ये दमदार फीचर, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं पढ़ पाएगा आपका चैट...बस करें ये काम...
X
By NPG News

नई दिल्ली I WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स भी जारी करती रहती है. लेकिन, आप भी कुछ एक्सटेंशन ऐड करके अपने वॉट्सऐप चलाने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बना सकते हैं. अगर आप प्राइवेसी पसंद करते हैं तो आपको यहां एक काफी बढ़िया एक्सटेंशन के बारे में बता रहे हैं.

ये एक्सटेंशन WhatsApp Web के लिए काम करते हैं. यानी आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप पर लॉगिन कर इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आज यहां पर Privacy Extension For WhatsApp Web एक्सटेंशन की बात कर रहे हैं. ये क्रोम और फायरफॉक्स दोनों ब्राउजर के लिए काम करता है. इस Privacy Extension For WhatsApp Web को आप एक्सटेंशन स्टोर पर जाकर अपने पीसी के ब्राउजर पर इंस्टॉल कर सकते हैं. ये वॉट्सऐप पर एक्स्ट्रा प्राइवेसी लेयर ऐड कर देता है. इसके लिए ये मैसेज को ब्लरी या हाइड कर देता है. जिस वजह से आपके बगल या पीछे बैठा व्यक्ति आपके वॉट्सऐप चैट को नहीं देख सकता है. यानी WhatsApp चेक करते समय ये पब्लिक या वर्क प्लेस के लिए काफी बढ़िया एक्सटेंशन या ऐड ऑन है. जब तक आप माउस प्वॉइंटर को मैसेज पर नहीं ले जाते हैं तब तक वो ब्लर रहते हैं. WhatsApp पर आप ब्लर फंक्शन को सर्च बार या ऑप्शन से डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए इसमें कई ऑप्शन्स दिए गए हैं.

ऐसे करें एक्सटेंशन ऐड:- गूगल क्रोम में इस एक्सटेंशन को ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोम स्टोर को ओपन करना होगा. इसके बाद Privacy Extension For WhatsApp Web को सर्च करें. इसके बाद इसको ऐड कर लें. फिर आपको इसे एक्टिवेट करना होगा.

जरूरत के हिसाब से टॉगल कर लें ऑन:- Privacy Extension For WhatsApp Web एक्सटेंशन से आप जरूरत के हिसाब से टॉगल को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. अगर आप पूरी प्राइवेसी चाहते हैं तो सभी टॉगल को ऑन कर दें. वर्ना आप केवल प्रोफाइल पिक्चर, मैसेज और दूसरी चीजों के लिए प्राइवेसी सेटिंग को ऑन करके रख सकते हैं.


Next Story