Aadhaar अपडेट की फीस में हुआ इजाफा, अब 100 की जगह देने होंगे इतने रुपये, बस इस काम का नहीं लगेगा कोई चार्ज
Aadhaar Update Fees: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस में इजाफा किया है। अब डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट अपडेट कराने के लिए आपको इतने रूपये देने पड़ सकते है।

Aadhaar Update Fees
नई दिल्ली। भारत में आधार कार्ड आज हर नागरिक की पहचान बन चुका है। चाहे आपको बैंक खाता खोलना हो, पैन कार्ड बनवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो आधार कार्ड के बिना कोई भी काम आसान नहीं है। ऐसे में अगर आधार कार्ड में कोई गलती हो जाए या जानकारी बदलवानी हो तो उसे अपडेट कराना जरूरी हो जाता है। लेकिन अब यह काम पहले जितना आसान और मुफ्त नहीं रहा।
आपको बता दें कि, UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं। अब आधार में कुछ जानकारियां बदलवाने के लिए आपको अच्छी खासी फीस चुकानी पड़ेगी। पहले कई अपडेट्स मुफ्त में हो जाते थे, लेकिन अब कुछ सर्विसेस पर 75 से 125 रुपये तक का चार्ज देना होगा।
अगर बात करें बच्चों की तो 5 से 7 साल की उम्र के बच्चों के लिए फिंगरप्रिंट, आयरिस और फोटो अपडेट मुफ्त रहेगा। वहीं 7 से 15 साल तक के बच्चों के लिए भी 30 सितंबर 2026 तक यह सुविधा फ्री रहेगी। लेकिन अगर कोई अन्य व्यक्ति बायोमेट्रिक अपडेट करवाना चाहता है, तो उसे 125 रुपये देने होंगे। इसके आलावा अगर आप नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी जानकारी बदलवाना चाहते हैं, तो इस काम के लिए आपको 75 रुपये देने होंगे।
इसके अलावा अगर आप पहचान या पति का प्रमाण पत्र जमा कर रहे हैं तो 75 रुपये देने होंगे। वही, पहली बार आधार कार्ड वनवाने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। UIDAI ने साफ कहा है कि, आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट करना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपका आधार अवैध माना जा सकता है और इससे आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं।
इसके आलावा एक और बड़ा बदलाव यह है कि, 15 अगस्त 2025 से बनने वाले नए आधार कार्ड में 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पिता या पति का नाम कार्ड पर नहीं दिखेगा। यह जानकारी सिर्फ UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी। इससे लोगों की पर्सनल डिटेल्स सुरक्षित रहेंगी और बार-बार नाम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अब आपके आधार कार्ड पर जन्मतिथि सिर्फ साल में ही दिखेगी। पूरी जानकारी UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी, लेकिन कार्ड पर सिर्फ साल ही लिखा होगा।
तो अगर आप आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाने की सोच रहे हैं, तो पहले इन नए नियमों को अच्छे से समझ लें। वरना बाद में आपको परेशानी और एक्स्ट्रा चार्ज का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें अब आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है, तो आप uidai.gov.in या mAadhaar ऐप पर जाकर अपना रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके अपडेट कर सकते हैं। इससे आपको आधार केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और काम घर बैठे हो जाएगा।
