Begin typing your search above and press return to search.

8 हजार में नई Hero Splendor Plus: अब घर लें आए नई चमचमाती Hero Splendor बाइक, यहां देखें Finance प्लान...

8 हजार में नई Hero Splendor Plus: अब घर लें आए नई चमचमाती Hero Splendor बाइक, यहां देखें Finance प्लान...
X
By NPG News

डेस्क I हीरो स्प्लेंडर प्लस देश के बजट सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। इस बाइक का लुक बहुत आकर्षक है और इसमें पॉवरफुल इंजन लगा है। इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है। इस बाइक में कंपनी कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराती है। देश के बाजार में इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 70,658 है और ऑन रोड यह कीमत 82.155 तक जाती है। इस बाइक पर कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान की सुविधा भी उपलब्ध कटाई गई है। ऐसे में इसे कम बजट में भी आसानी से फाइनेंस सुविधा का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है।

दरअसल, हीटो स्प्लेंडर प्लस बाइक को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलक्यूलेटर की माने तो बैंक से 74155 रुपये का लोन मिल जाता है। आपको बता दें कि बैंक से मिले लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होता है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 8,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इस बाइक को खरीद सकते हैं। हीटो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक पर बैंक से लोन 3 वर्ष के लिए उपलब्ध कराया जाता है और इसे हर महीने 2,659 रुपये की मंथली ईएमआई देकर आप चुका सकते हैं। इस बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन मिलता है। या 4 स्ट्रोक वाला इंजन है और 8.02 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी की माने तो इसे एक लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके माइलेज को ARAI ने प्रमाणित भी किया है। इस बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है जिसके साथ कंपनी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ ही ट्युबलेस टायर दिए गए हैं।

Next Story