Begin typing your search above and press return to search.

55 घंटे चलेंगे ये धांसू ईयरबड्स! Nothing के CMF Buds 2 लॉन्च, मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट, जानें इनकी कीमत

CMF Buds 2 Launched In Global Market: Nothing के CMF Buds 2 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं, जो 55 घंटे की बैटरी, शानदार साउंड, ANC और ChatGPT सपोर्ट के साथ आते हैं। ये ईयरबड्स जल्दी चार्ज होते हैं और पानी-धूल से भी सुरक्षित हैं।

55 घंटे चलेंगे ये धांसू ईयरबड्स! Nothing के CMF Buds 2 लॉन्च, मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट, जानें इनकी कीमत
X
By swapnilkavinkar

CMF Buds 2 Launched In Global Market: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपने नए ईयरबड्स CMF Buds 2 बाजार में उतार दिए हैं। इन ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर पूरे 55 घंटे तक साथ निभाती है। CMF Buds 2 शानदार साउंड, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और पानी व धूल से बचाव की रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने इन्हें खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया है जो लंबा म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और बार-बार चार्जिंग से बचना चाहते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में।

CMF Buds 2 की कीमत और उपलब्धता

CMF Buds 2 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं। ये तीन रंगों में आते हैं: ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन। अमेरिका में इसकी कीमत 59 डॉलर रखी गई है, जो लगभग 5000 रुपये होते हैं। यूके में आप इसे 39 GBP (लगभग 4,500 रुपये) में खरीद सकते हैं। भारत में इसकी लॉन्च और कीमत के बारे में अभी जानकारी आनी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी किफायती रेंज में आएगा।

CMF Buds 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

बैटरी पर कंपनी का खास ध्यान

अब बात करते हैं इसकी बैटरी की, जिस पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया है। CMF Buds 2 आपको कुल मिलाकर 55 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। इसका मतलब है कि आप इन्हें बार-बार चार्ज करने की चिंता किए बिना लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आप इन्हें 7.5 घंटे तक चला सकते हैं। यह फीचर सफर या जल्दबाजी में बहुत काम आता है।

साउंड क्वालिटी और ANC

ऑडियो क्वालिटी के लिए CMF Buds 2 में सिंगल PMI ड्राइवर है। ये SBC और AAC जैसे आम ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। बेहतर बेस के लिए इनमें कंपनी की अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 शामिल है। आपको स्पेशल ऑडियो इफेक्ट्स का अनुभव भी मिलेगा। बाहर के शोर को कम करने के लिए इसमें 48dB का हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। कॉलिंग के लिए इसमें 6 माइक लगे हैं और क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी 3.0 के कारण आपकी आवाज साफ सुनाई देती है।

कंट्रोल और कनेक्टिविटी फीचर्स

कंट्रोल की बात करें तो चार्जिंग केस पर एक घूमने वाला डायल दिया गया है। इस डायल से आप वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं और गाने प्ले/पॉज कर सकते हैं। आप इसे Nothing X ऐप से अपनी पसंद के हिसाब से बदल भी सकते हैं। ईयरबड्स में टच कंट्रोल भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.4 का इस्तेमाल हुआ है। इसमें डुअल कनेक्शन और लो-लैग मोड जैसे फीचर्स भी हैं, जो गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए बढ़िया हैं।

ड्यूरेबिलिटी और स्मार्ट सपोर्ट

CMF Buds 2 टिकाऊ भी हैं। ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि उन पर पानी के छींटे या हल्की धूल का असर नहीं होगा। चार्जिंग केस IPX2 रेटेड है। इसमें एक मजेदार फीचर ChatGPT इंटीग्रेशन भी है, जो इसे स्मार्ट बनाता है।


Next Story