₹23,990 में QLED Google TV! Elista ने लॉन्च किए 32, 43 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी, जानें इनके फीचर्स
Elista QLED Google TVs Launched in India News Hindi: Elista ने भारत में अपने नए QLED Google TV लॉन्च किए हैं, जो 32, 43 और 55 इंच साइज में मिलते हैं। इन टीवी में 4K डिस्प्ले, Dolby Audio, Google Assistant और Chromecast जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत ₹23,990 है और इनकी बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है।

Elista QLED Google TVs Launched in India News Hindi: Elista ने भारतीय बाजार में अपने नए QLED Google TV पेश किए हैं, जो तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज में यानी 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध हैं। ये सभी मॉडल मॉडर्न डिजाइन, बेहतर साउंड क्वालिटी और जरूरी स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जो डेली एंटरटेनमेंट को आसान और स्मार्ट बनाते हैं।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
Elista के इन नए टीवी मॉडल्स में बेज़ल-लेस डिज़ाइन दिया गया है, जिससे स्क्रीन देखने का अनुभव ज़्यादा इमर्सिव बनता है। 55 इंच वाला टॉप मॉडल 4K UHD रेज़ोलूशन और HDR10 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी और कलर डेप्थ बेहतर हो जाती है। 43 इंच में Full HD और 32 इंच में HD रेज़ोलूशन मिलता है, जो नॉर्मल वीडियो कंटेंट के लिए पर्याप्त है।
शानदार ऑडियो क्वालिटी
इन स्मार्ट टीवी में 48W का इनबिल्ट Dolby Audio साउंडबार दिया गया है। यह क्लियर वॉइस और बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देता है, जिससे यूज़र्स को मूवी, गेम और म्यूजिक का बेहतर अनुभव मिलता है। यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो बड़ी ऑडियो सेटअप में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते।
स्मार्ट फीचर्स और सिस्टम
Elista QLED Google TV में यूज़र्स को आसान और स्मार्ट अनुभव देने के लिए Google TV प्लेटफॉर्म दिया गया है। इसमें वॉयस कंट्रोल के लिए Google Assistant का सपोर्ट मौजूद है, जिससे टीवी को बिना रिमोट छुए सिर्फ आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही, स्मार्टफोन या टैबलेट की स्क्रीन को टीवी पर दिखाने के लिए बिल्ट-इन Chromecast की सुविधा भी दी गई है। ये फीचर खासकर स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया यूज़ के लिए बेहद काम के हैं।
कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डूअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) का सपोर्ट मिलता है, जो स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन में मदद करता है। साथ ही, इसमें दो HDMI पोर्ट और अन्य जरूरी कनेक्शन ऑप्शन भी दिए गए हैं। 55 इंच मॉडल में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है, जबकि 32 और 43 इंच मॉडल्स में 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है, जो बेसिक ऐप्स और स्ट्रीमिंग के लिए पर्याप्त है।
कीमत और उपलब्धता
Elista QLED Google TV के 32 इंच वेरिएंट की कीमत ₹23,990 रखी गई है। 43 इंच Full HD मॉडल ₹35,990 में मिलेगा, जबकि सबसे बड़ा 55 इंच 4K मॉडल ₹69,990 में लॉन्च हुआ है। ये सभी टीवी भारत में आज से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
