Begin typing your search above and press return to search.

17,999 रुपये में Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके सभी दमदार फीचर्स

Moto Pad 60 Neo Launched in India: मोटोरोला ने भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 Neo लॉन्च किया है। इसमें 11-इंच 2.5K 90Hz डिस्प्ले, मोटो स्टायलस पेन, 5G सपोर्ट और स्लिम डिजाइन मिलता है। यह टैबलेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 7040mAh बैटरी और Dolby Atmos स्पीकर्स के साथ आता है। इस टैबलेट कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

Moto Pad 60 Neo Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Moto Pad 60 Neo Launched in India News Hindi: भारत के टैबलेट बाजार में मोटोरोला कंपनी ने अपना लेटेस्ट Moto Pad 60 Neo लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट अपने सेगमेंट में पहला है जिसमें 11-इंच का 2.5K 90Hz डिस्प्ले और बॉक्स में मोटो स्टायलस पेन मिलता है। मोटोरोला इसे सबसे पतला और हल्का 5G टैबलेट बता रही है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को एक साथ पेश करता है। साथ ही इसकी कीमत और दमदार फीचर्स इसे खास बनाते हैं।

दमदार डिस्प्ले और डिज़ाइन

Moto Pad 60 Neo में 11-इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस टैबलेट की स्क्रीन TÜV राइनलैंड फ्लिकर फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम दबाव पड़ता है। टैबलेट सिर्फ 6.99mm मोटा है और वजन मात्र 480 ग्राम है। यह IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल और हल्के छींटों से सुरक्षित है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस टैबलेट को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट Android 15 पर चलता है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया गया है।

कैमरा और ऑडियो

Moto Pad 60 Neo में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वायर्ड हेडफोन का भी मजा ले सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

इस टैबलेट में 7040mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि बॉक्स में कंपनी 68W का चार्जर देती है, जिससे फास्ट चार्जिंग का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, 4G LTE, Wi-Fi ac, Bluetooth 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है। यह टैबलेट स्ट्रीमिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।

कीमत और उपलब्धता

Moto Pad 60 Neo को पैनटोन ब्रोंज ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत भारत में 17,999 रुपये रखी गई है। यह टैबलेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस टैबलेट की बिक्री 22 सितंबर 2025 से Flipkart, Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। बैंक ऑफर्स के साथ इसकी इफेक्टिव कीमत 12,999 रुपये तक हो सकती है।

Next Story