Begin typing your search above and press return to search.

120Hz ProMotion डिस्प्ले और A19 चिप के साथ iPhone 17 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

Apple iPhone 17 Launched: Apple ने iPhone 17 लॉन्च कर दिया है। इसमें 120Hz ProMotion डिस्प्ले, नया A19 चिपसेट और 48MP डुअल कैमरा दिया गया है। यह फोन 256GB, 512GB स्टोरेज और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत ₹82,900 से शुरू होती है और बिक्री 19 सितंबर 2025 से होगी।

Apple iPhone 17 Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Apple iPhone 17 Launched News Hindi: Apple ने आखिरकार अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार रेगुलर मॉडल में भी वो फीचर दे दिया है जिसका इंतजार यूजर्स सालों से कर रहे थे – 120Hz ProMotion डिस्प्ले। नया iPhone ज्यादा ब्राइट, ज्यादा पावरफुल और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आया है।

डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 में 6.3 इंच का बड़ा ProMotion डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी मिलती है। इसमें Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन और 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है, जिससे स्क्रीन और मजबूत हो गई है।

दमदार A19 चिप और स्मूद परफॉर्मेंस

नया iPhone 17 Apple की लेटेस्ट A19 चिपसेट से लैस है। इसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है, जो iPhone को और तेज़ और स्मार्ट बनाता है। इस चिप के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग पहले से कहीं ज्यादा स्मूद हो जाएगी। साथ ही, Apple Intelligence फीचर्स का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव

कैमरा सेक्शन इस बार और खास है। iPhone 17 में "डुअल फ्यूजन" सिस्टम दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा और 2x टेलीफोटो लेंस का कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी जोड़ा गया है, जो ज्यादा डिटेल और क्लियर शॉट्स देता है। फ्रंट कैमरा अब 18MP का है और पहली बार स्क्वेयर शेप में आया है। खास बात यह है कि अब लैंडस्केप मोड में भी सेल्फी ली जा सकती है।

स्टोरेज, कीमत और कलर ऑप्शन

iPhone 17 अब 256GB स्टोरेज से शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है। वहीं, ज्यादा स्टोरेज चाहने वालों के लिए इसका 512GB वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹1,02,900 तय की गई है। यह फोन पांच कलर वेरिएंट में यानि लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और सेज में उपलब्ध रहेगा।

प्री-ऑर्डर और सेल

iPhone 17 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी और इसकी सेल 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी। ग्राहक इसे सीधे apple.com/store और Apple Store ऐप के जरिए खरीद सकेंगे।

कुल मिलाकर iPhone 17 में इस बार डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा पर खास फोकस किया गया है। 120Hz ProMotion स्क्रीन और 48MP डुअल कैमरा इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट हैं। Apple यूज़र्स के लिए यह अपग्रेड काफी असरदार साबित हो सकता है।

Next Story